रांची. झारखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली हो गया है. डॉ डीके तिवारी के राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में चार वर्ष का कार्यकाल 25 मार्च को समाप्त हो गया. देश के कई राज्यों में निर्वाचन आयुक्तों का कार्यकाल पांच साल निर्धारित है. इसे देखते हुए झारखंड में भी आयुक्त का कार्यकाल पांच वर्ष किये जाने के कयास लगाये जा रहे थे. लेकिन, मंगलवार को हुई झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया. मंगलवार की शाम कार्यकाल समाप्त होने के बाद डॉ तिवारी ने प्रभार का स्वत: त्याग करते हुए पद छोड़ दिया. इधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त होने का असर झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर पड़ने की आशंका जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है