रांची. रातू रोड में राइजिंग पाइपलाइन बिछाने को लेकर मंगलवार को जुडको व सड़क का निर्माण कर रही कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के लोग आपस में उलझ गये. करीब दो घंटे तक वहां रुकने के बाद जुडको की टीम चली गयी. फिर केसीसी के लोग वहां सड़क निर्माण करने लगे. एक साइड में पाइपलाइन रखी है.
दरअसल जुडको की टीम वहां राइजिंग पाइपलाइन बिछाने के लिए पाइप व जेसीबी लेकर पहुंची थी. वहीं, रातू रोड दुर्गा मंदिर के समीप केसीसी बिल्डकॉन कंपनी सड़क का निर्माण कर रही थी. अचानक वहां पाइप देखकर कंपनी के लोगों ने जुडको की टीम से पूछा कि ये क्या हो रहा है. इस पर जुडको की टीम ने कहा कि तिलता से लेकर रातू रोड चौक तक राइजिंग पाइपलाइन बिछायी जानी है. ताकि रांची शहर में जलापूर्ति हो सकेगी. जबकि केसीसी के साइट इंचार्ज अमित कुमार ने कहा कि यहां सड़क निर्माण चल रहा है. एनएचएआइ का परमिशन तो मिला होगा न. परमिशन की कॉपी दिखा दें तो काम रोक देंगे. तब जुडको के लोगों ने कहा कि मौखिक आदेश मिला है. इस पर केसीसी के लोगों ने कहा कि सड़क निर्माण कर लेने दीजिए, इसके बाद जो आपको करना है कर लीजियेगा. यह सड़क आपकी ही है.क्या है मामला
रांची में शहरी जलापूर्ति के लिए तिलता से रातू रोड चौक तक मेन राइजिंग पाइपलाइन बिछायी जानी है. पर रातू रोड में फ्लाइओवर के नीचे सड़क का निर्माण हो रहा है. जुडको को समस्या आ रही है कि सड़क निर्माण के बाद पाइपलाइन बिछाना मुश्किल हो जायेगा. दूसरी ओर एनएचएआइ जल्द से जल्द काम पूरा करना चाहता है, ताकि रातू रोड में ट्रैफिक सुगम हो सके.मेन पाइपलाइन से घरों में कनेक्शन
रातू रोड में पुरानी राइजिंग पाइपलाइन बिछी हुई है. इसी पाइपलाइन में छेद करके आसपास के लोग घरों में कनेक्शन लिये हुए हैं. जबकि, सामान्य तौर पर सप्लाई पाइप से ही कनेक्शन लिया जा सकता है. जब सड़क निर्माण के लिए गड्ढा किया गया, तभी जुडको के लोग पहुंचे थे. उन्होंने सवाल उठाया था कि मेन पाइपलाइन से कनेक्शन कैसे ले रहे हैं लोग.कंपनी ने काम करने से जुडको को नहीं रोका : साबिर
रांची. केसीसी बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर मो साबिर ने कहा कि उनकी कंपनी ने जुडको को पाइपलाइन बिछाने से नहीं रोका है. कंपनी के किसी भी कर्मी ने रोक टोक नहीं किया है. उनका कहना है कि हमें केवल अपनी योजना और काम से मतलब है. राज्य सरकार सड़क पर काम करेगी, तो वे क्यों रोकेंगे. ऐसा कहना गलत है कि हमलोगों ने काम रोकने का प्रयास किया है. यह सड़क एनएचएआइ की है. न कि कंपनी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है