पिपरवार. बिलारी मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक रविवार को जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें सीसीएल प्रभावित गांवों की समस्याओं पर विमर्श किया गया. बैठक में गांवों में मूलभूत समस्या शिक्षा, पेयजल, सड़क व बिजली पर चर्चा की गयी. बताया गया कि प्रभावित गांवों में सीसीएल प्रबंधन विकास कार्य पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम करने वाले ग्रामीण मजदूरों को कम वेतन दिया जा रहा है. इसके अलावा गांवों में बढ़ती नशाखोरी को गंभीर समस्या बताते हुए इसके रोकथाम पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने का निर्णय लिया गया. संचालन श्रवण कुमार महतो ने किया. मौके पर अमर कुमार महतो, पंकज राम, संतोष कुमार, विनोद कुमार, प्रकाश कुमार, अनिल कुमार, गोविंद कुमार, कृष्णा कुमारी, बालाजी, पवन कुमार, बीरू कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

