वरीय संवाददाता, रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार नाबालिग को शनिवार को बाल सुधार गृह भेज दिया. वह साहिबगंज जिला का रहनेवाला है. नाबालिग ने पूछताछ में गिरोह के सरगना तीन पहाड़ निवासी आरोपियों के बारे में कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. इसमें 25 वर्षीय सैन्य कुमार महतो और 30 वर्षीय धनु नोनिया शामिल हैं. दोनों आरोपी तीन पहाड़ के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे होटल में 10 हजार रुपये प्रतिमाह में काम दिलाने के लिए रांची लेकर आये थे. नाबालिग को आइटीआइ बस स्टैंड के समीप एक किराये के मकान में रखा था. नाबालिग के साथ एक और 14 वर्षीय नाबलिग था. दोनों आरोपी नाबालिग को डरा- धमकाकर शहरी क्षेत्र में लगने वाले हाट-बाजार से मोबाइल चोरी का काम कराने लगे. प्रत्येक मोबाइल चोरी करने के एवज में नाबालिग को 500 रुपये मिलता था. इस वजह से लालच में आकर नाबालिग मोबाइल चोरी करने लगा. गिरोह के सरगना चोरी के 10 से 15 मोबाइल जमा होने के बाद वापस अपने घर चले जाते थे और बेचकर वापस आ जाते थे. नाबालिगों के चोरी करने के दौरान गिरोह के सरगना आसपास ही रहकर निगरानी करते थे. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में मोरहाबादी सब्जी बाजार के पास से गिरफ्तार किया था. उसे स्थानीय लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है