रांची. भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को है . इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मंदिर नये स्वरूप में दिख रहा है़ रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है़ 10 अप्रैल को प्रातःकालीन अभिषेक प्रातः साढ़े पांच बजे होगा़ सुबह 7़ 30 बजे श्री जी की शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार से निकलेगी़ शोभायात्रा कार्टसराय रोड, गाड़ीखाना, हरमू रोड होते हुए रातू रोड वासुपूज्य जिनालय जायेगी. यहां श्री जी की शांतिधारा होगी़ इसके बाद किशोरी सिंह यादव चौक, मैकी रोड, गांधी चौक, शहीद चौक, मेन रोड, राधेश्याम गली, लेक रोड होते हुए शोभायात्रा पुनः जैन मंदिर अपर बाजार पहुंचेगी. शाम में जैन महिला जागृति व जैन युवा जागृति द्वारा भगवान महावीर की जीवनी पर आधारित त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
श्री जैन श्वेतांबर मंदिर में महावीर जयंती 10 को
श्री जैन श्वेतांबर मंदिर डोरंडा में 10 अप्रैल को महावीर जयंती मनायी जायेगी. सुबह आठ बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा नामकुम रोड होते हुए तुलसी चौक, डोरंडा बाजार रोड, मेकन चौक, आंबेडकर चौक व तुलसी चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी . फिर सुबह 10.30 बजे सभा होगी. इसके समापन के बाद सामूहिक भोज होगा. इसके पहले नौ अप्रैल को जीतो संस्था द्वारा करमटोली में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर सुबह आठ से 9.30 बजे तक इसका जाप होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है