16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएससी एकेडमी दिल्ली की टीम ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया निरीक्षण

पंचायत भवन बेड़ो में बुधवार को सीएससी से संचालित डिजिटल लायब्रेरी का औचक निरीक्षण दिल्ली मुख्यालय की टीम ने की

प्रतिनिधि, बेड़ो.

पंचायत भवन बेड़ो में बुधवार को सीएससी से संचालित डिजिटल लायब्रेरी का औचक निरीक्षण दिल्ली मुख्यालय की टीम ने की. टीम में सीएससी एकेडमी मैनेजर आसनी त्यागी, सीनियर एक्जीक्यूटिव मैनेजर कनिष्का वर्मा व सहायक मैनेजर विक्रम वर्मा शामिल थे. टीम ने डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था, तकनीकी सुविधाओं और विद्यार्थियों के अध्ययन माहौल का विस्तृत जायजा लिया. टीम ने लाइब्रेरी की व्यवस्था को “उत्तम एवं अनुकरणीय” बताते हुए संचालक की प्रशंसा की. श्री त्यागी ने कहा कि गांव के स्तर पर इतनी सुव्यवस्थित और उन्नत डिजिटल सुविधा देखकर बहुत खुशी हुई. यह वास्तव में ग्रामीण भारत की बदलती तस्वीर है. कनिष्का वर्मा ने कहा केंद्र छात्रों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में सशक्त बना रहा है. इसे और विस्तारित किया जाना चाहिए. विक्रम वर्मा ने कहा कि डिजिटल लर्निंग मॉडल अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणा बन सकता है. वहीं संचालक शाहिद अंसारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रखंड का हर विद्यार्थी डिजिटल शिक्षा से जुड़े और आत्मनिर्भर बन सके. निरीक्षण के दौरान सीएससी प्रखंड मैनेजर खालिद अंसारी, वीएलइ तबरेज अंसारी, स्नेहलता किस्पोट्टा व शांति कुमारी उपस्थित थे.

बेड़ाे, डिजिटल लाइब्रेरी का निरीक्षण करती सीएससी एकेडमी दिल्ली की टीम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel