13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी, सरहुल व ईद शांति से मनाने का निर्णय

प्रकृति पर्व सरहुल, ईद व रामनवमी को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक

मैक्लुस्कीगंज

प्रकृति पर्व सरहुल, ईद व रामनवमी को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने की. बैठक में खलारी बीडीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर विजय सिंह व विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह उपस्थित थे. बैठक में रामनवमी जुलूस में शांति बहाल करने पर चर्चा की गयी. रामनवमी, सरहुल व ईद का त्योहार शांतिपूर्ण व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. अतिथियों ने प्रखंड वासियों को रामनवमी, सरहुल व ईद की बधाई देते हुए सभी से आपसी भाईचारे व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने कहा रामनवमी, सरहुल व ईद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति समिति में जुलूस का रूट चार्ट बताते हुए लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने व किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को सूचित करने को कहा. प्रशासनिक पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता के गाइडलाइन की जानकारी दी. आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने नाबालिगों को मोटरसाइकिल अथवा किसी तरह के वाहन नहीं देने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से हेलमेट व संबंधित वाहनों के पर्याप्त कागजात साथ लेकर चलने को कहा. बैठक में लपरा मुखिया पुतुल देवी, मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो, तुमांग मुखिया संतोष महली, हुटाप मुखिया शिवब्रत मुंडा, अनिल गुप्ता, जितेन्द्रनाथ पांडेय, मुकेश यादव, अजीज अंसारी, शशि मुंडा, अनिल, नीरज उरांव, रबींद्र मुंडा, पवन, हुसैन खान, दानिश खान, विश्वनाथ लोहरा, गोपाल, अमृत, राजेन्द्र, आकाश आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें