DA Hike Latest News: कोयलाकर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. सातवें वेतनमान (7th Pay Commission Latest News) का लाभ ले रहे केंद्र सरकार के कर्मचारियों से पहले कोयलाकर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि (Dearness Allowance Hike) कर दी गयी है. अब उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 42.3 फीसदी हो गया है. यह केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता से ज्यादा है. कोयलाकर्मियों का महंगाई भत्ता 1 मार्च 2023 से लागू हो गया है. यह 31 मई 2023 तक लागू रहेगा.
कोल इंडिया ने जारी की अधिसूचना
कोल इंडिया (Coal India) के कार्यकारी निदेशक अजय कुमार चौधरी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. उधर, केंद्रीय कर्मचारी अब भी महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA-DR Hike News) का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान 15 मार्च को किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है.
केंद्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने की उम्मीद
अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि होती है, तो उनका डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जायेगा. वहीं, कोयलाकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 42.3 फीसदी हो गया है, जो केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता से मामूली ज्यादा है. बता दें कि केंद्र सरकार महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि करती है.
AICPI के आधार पर बढ़ता है डीए-डीआर
कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार डीए में 4 फीसदी का इजाफा हो सकता है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि का ऐलान श्रम मंत्रालय की ओर से AICPI के आंकड़े जारी किये जाने के बाद होता है. इसी के आधार पर डीए की गणना होती है. डीए-डीआर में साल में दो बार यानी 6 महीने में एक बार रिवीजन होता है. अमूमन जनवरी के महंगाई भत्ते का ऐलान मार्च में और जुलाई के डीए-डीआर का ऐलान सितंबर-अक्टूबर में किया जाता है.
15 मार्च को कैबिनेट में लग सकती है मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते में वृद्धि पर मुहर लग सकती है. 1 मार्च को कैबिनेट में 4 फीसदी डीए बढ़ाने पर सहमति बन गयी थी, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया. बता दें कि डीए अगर 42 फीसदी हो जाता है, तो न्यूनतम बेसिक सैलरी वालों का महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जायेगा.