रांची. रांची नगर निगम के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को कलमबंद हड़ताल पर रहे. हड़ताल पर रहने के कारण दिन भर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी तरह का कामकाज ठप रहा. जन्म प्रमाण पत्र लेने और आवेदन जमा करने पहुंचे सैकड़ों लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. दिन भर निगमकर्मी अपने टेबल पर तो बैठे, लेकिन किसी ने कुछ काम नहीं किया.
पदाधिकारी सकारात्मक रुख नहीं दिखा रहे
कर्मियों की मांगों के संबंध में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि एसीपी और एमएसीपी का लाभ देने पर और प्रोन्नति के मामले में निगम के पदाधिकारी सकारात्मक रुख नहीं दिखा रहे हैं. एक ओर वर्षों से बहाल कर्मचारी टैक्स कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुए और वहीं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. दूसरी ओर नगरीय प्रशासन निदेशालय की ओर से कर्मचारियों को बहाल कर निगम भेजा जा रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. राम ने कहा कि इस बार 20 फरवरी से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इस बार जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक निगम का कामकाज ठप रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है