रांची. पूरे शहर के पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती व देखरेख रांची नगर निगम करता है, लेकिन यही निगम अपने ही भवन की पार्किंग की देखरेख में अक्षम साबित हो रहा है है. हाल यह है कि निगम भवन की पार्किंग में लगाये गये पेवर ब्लॉक उखड़ रहे हैं. इन पेवर ब्लॉक पर वाहन चलाना निगम आने वाले लोगों के लिए चुनौती भरा हो गया है. आये दिन वाहन चालक यहां असंतुलित होकर गिर रहे हैं. पार्किंग की इस बदहाल हालत को लेकर प्रशासक व अन्य अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन स्थिति जस की तस है. 44 करोड़ से बना था निगम का भवन : वर्ष 2019-20 में 44 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम का भवन बना था. लेकिन पांच सालों में ही देखरेख के अभाव में यह भवन बर्बाद होने की ओर अग्रसर है. रोजाना 5000 से अधिक लोग आते हैं : जन्म, मृत्यु, होल्डिंग, पानी, सेप्टिक वाहन सहित कई अन्य कामों को लेकर 5000 से अधिक लोग हर दिन नगर निगम आते हैं. सड़क पर जगह नहीं होने के कारण अपने वाहन को निगम की पार्किंग में लाते हैं, लेकिन यहां वाहन पार्क करना चुनौती से कम नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है