10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 51 से ज्यादा उम्रवालों के लिए जानलेवा साबित हुआ कोरोना

राज्य में 51 से ज्यादा उम्रवालों के लिए जानलेवा साबित हुआ कोरोना

राजीव पांडेय, रांची : झारखंड में 51 साल से अधिक उम्र वालों के लिए अब तक कोरोना जानलेवा साबित हुआ है. पहला संक्रमित मिलने के 170 दिन बाद अब तक 517 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है. इनमें 385 संक्रमित इसी आयु वर्ग के थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में इस तथ्य की पुष्टि हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि अब तक जितने भी संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से 70.8 फीसदी की उम्र 51 साल से ज्यादा थी. आंकड़े यह भी बताते हैं कि 51 से 70 वर्ष के 258 और 70 साल से अधिक उम्र के 127 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

राज्य में 51 साल से ज्यादा उम्र वाले संक्रमितों की मौत से यह साबित होता है कि कोरोना काल में वृद्ध या वयोवृद्धों की मौत सबसे ज्यादा हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, चूंकि वृद्ध और वयोवृद्ध लोगों में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है, इसलिए कोरोना वायरस आसानी से उन्हें अपनी चपेट में ले लेता है. अन्य बीमारी होने पर यह उत्प्रेरक की तरह काम करता है. यानी खतरा दोगुना हो जाता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस आयु वर्ग वालों को हमेशा सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

अधिक उम्र वालों में पुरुष 77.1 फीसदी और महिलाएं सिर्फ 22.9 फीसदी कोरोना काल में 51 साल से अधिक उम्र वालों की मौत में पुरुषों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस आयु वाले 297 कोरोना संक्रमित पुरुषों की मौत हुई है. इनमें 51 से 70 साल के 192 और 70 साल से अधिक के 105 संक्रमित शामिल थे. 51 साल से अधिक उम्र वाले पुरुषों की मौत का आंकड़ा 77.1 फीसदी रहा है. वहीं, 51 साल से अधिक आयु वर्ग में 88 महिला संक्रमितों की मौत हुई है. इसमें 51 से 70 साल की 66 महिला संक्रमित शामिल थीं. जबकि 70 साल से ज्यादा उम्र वाली 22 महिलाओं की मौत हुई है.

यानी महिलाओं की मौत का आंकड़ा 22.9 फीसदी रहा है. 30 साल से नीचे आयु वालों ने कोरोना को हराया, सिर्फ 22 की मौत राज्य में अधिकतर कोरोना संक्रमित बच्चे और युवा स्वस्थ हो चुके हैं. शून्य से 10 साल की उम्र के सिर्फ तीन की मौत हुई है. वहीं, 11 साल से 30 साल की उम्र के 19 लोगों की अब तक मौत हुई है. यानी शून्य से 30 साल की उम्र वाले कुल 22 की मौत हुई है.

विशेषज्ञों की मानें, तो यह उम्र सबसे सुरक्षित माना जा रहा है, क्याेंकि इनमें रोगों से लड़ने की क्षमता बेहतर होती है. संक्रमित होनेवाले को बाद अगर कोई गंभीर बीमारी नहीं है, तो वह शीघ्र स्वस्थ हो जाते हैं. संक्रमितों की मौत के आंकड़े उम्र®मौतशून्य से 10 वर्ष®0311 से 30 वर्ष®1931 से 50 वर्ष®11051 से 70 वर्ष®25870 से अधिक®127क्या कहते हैं एक्सपर्ट पूरे विश्व में अधिक उम्र वाले कोरोना संक्रमितों की ही मौत ज्यादा है.

यही वह उम्र है, जिसमें बहुत ज्यादा खतरा होता है, क्याेंकि इसी उम्र में लोग बीपी, डायबिटीज, हार्ट व किडनी की बीमारी से पीड़ित रहते हैं. हालांकि, सतर्कता बरती जाये और संक्रमित को समय पर अस्पताल पहुंचा जाये, तो ऐसे लोगों को बचाया जा सकता है. – डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें