रांची. राज्य में चल रही हर घर नल जल योजना की रिपोर्ट पर विधानसभा के बजट सत्र में शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायकों ने सरकार को घेरा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप व भूषण बाड़ा ने सरकार की ओर से दिये गये आंकड़ों पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि विभाग आकंड़ों की बाजीगरी में न उलझाये. दिये गये आंकड़े फर्जी हैं. जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. इस पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इसकी जांच करा लेते हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
सरकार के आंकड़ों को गलता बताया
विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ध्यानाकर्षण सूचना के तहत सरकार के आंकड़ों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बताया गया है कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में 63666 घरों में नल जल योजना के तहत पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 61783 घरों में पेयजल पहुंचा दिया गया है, जो 97 फीसदी उपलब्धि है. जबकि, जमीनी हकीकत है कि 50 प्रतिशत घरों तक ही पानी पहुंचा है. विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि आंकड़े की बाजीगरी में वह नहीं उलझना चाहते. आंकड़ा पूरी तरह गड़बड़ है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी यही स्थिति है. फिर भूषण बाड़ा ने सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में नल जल योजना का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में 1.30 लाख घरों के विरुद्ध 1.20 लाख घरों में जल पहुंचा देने की बात कही गयी है, लेकिन उनके क्षेत्र में किसी पंचायत के किसी गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिला है. कांग्रेस विधायकों को एकजुट होता देख विभागीय मंत्री ने जांच कराने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है