रांची. सीसीएल मुख्यालय में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही समीक्षा बैठक निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं उसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. श्री मिश्र ने सीसीएल में राजभाषा के प्रोत्साहन के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की. राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय अस्पताल, रामगढ़ को क्षेत्र स्तर पर जबकि मुख्यालय से प्रशासन विभाग एवं नगर प्रशासन विभाग को पुरस्कार दिया गया. अंतर-उपक्रमीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बोकारो एवं करगली क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ज्ञानेन्दु चौबे को सम्मानित किया गया. सीसी एंड पीआर विभाग, मुख्यालय के प्रबंधक मयंक कश्यप को भी सम्मानित किया गया. मौके पर महाप्रबंधक संजय ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है