10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में बच्चों का जन्मदिन मनाया जायेगा, पहले आने वाले दस बच्चों का होगा स्वागत

राज्य के सरकारी विद्यालयों के संचालन को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है. एनइपी के तहत स्कूल संचालन को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट इंपैक्ट योजना तैयार की गयी है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य के सरकारी विद्यालयों के संचालन को लेकर दिशानिर्देश जारी किया गया है. एनइपी के तहत स्कूल संचालन को ध्यान में रखकर प्रोजेक्ट इंपैक्ट योजना तैयार की गयी है. इसे लेकर जेसीइआरटी ने सभी जिलों को विस्तृत दिशानिर्देश भेजा है. स्कूलों में होनेवाली गतिविधि के लिए विद्यालयों में बाल संसद का गठन, हाउस के माध्यम से अलग-अलग गतिविधि का आयोजन, प्रत्येक माह सभी हाउस के नोटिस बोर्ड की सामग्री को बच्चों के द्वारा तैयार करना, प्रार्थना सभा में बच्चों के द्वारा प्रतिदिन राज्य स्तर या डायट स्तर से दिये गये समाचार को पढ़ना, सामान्य ज्ञान का प्रश्न पूछा जाना व आज के विचार का वाचन करने के लिए कहा गया है. प्रार्थना सभा में प्रधानाध्यापक अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा अन्य गतिविधि भी आयोजित होंगी. प्रार्थना सभा में रोज स्कूल के रिकार्ड के अनुसार बच्चों का जन्म दिन मनाया जायेगा. बच्चे को प्राथर्ना सभा में बर्थ डे कैप पहनाकर उसे गुलदस्ता दिया जायेगा. प्रत्येक विद्यालय दिवस में सबसे पहले स्कूल पहुंचने वाले 10 बच्चों का स्वागत शिक्षकों के द्वारा किया जायेगा. विद्यालयों में प्रतिदिन कम से कम दो घंटी स्मार्ट क्लास के माध्यम से आयोजित करने को कहा गया है.

हर सप्ताह एक घंटी कविता वाचन

राज्य के ऐसे विद्यालय, जहां विद्यार्थियों की संख्या 200 से कम है, वहां अंतिम घंटी चेतना सत्र का आयोजन होगा. इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि आखिरी घंटी में बच्चे खुशी-खुशी घर जायें और अगले दिन विद्यालय आने के लिए उत्साहित रहें. इसके तहत स्कूलों में प्रत्येक सप्ताह एक दिन एक घंटी कहानी/कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. बच्चे व शिक्षक मिलकर ट्रैफिक नियमों पर चर्चा करेंगे.

स्कूलों के निरीक्षण के लिए बनी टीम

प्रोजेक्ट इंपैक्ट योजना के सफल संचालन को लेकर राज्य स्तर पर टीम बनायी गयी है. सभी जिलों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पदाधिकारी संबंधित जिले के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. विद्यालय निरीक्षण के दौरान इस बात को दखेंगे कि विद्यालय का संचालन प्रोजेक्ट इंपैक्ट योजना के अनुरूप हो रहा है कि नहीं. पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षण की रिपोर्ट जमा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें