पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर में गुरुवार को विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर किया. प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से कक्षा चतुर्थ तक के 60 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने एटीएम मशीन, बीज अंकुरण, हेल्दी व जंक फूड, जोड़ मशीन, चंद्रमा के चरण, पौधे के भाग आदि मॉडल के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित किया. मुख्य अतिथि ने मॉडलों के निरीक्षण के दौरान बच्चों से विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे. इस अवसर पर संजीव कुमार ने बच्चों के उत्साह व उनकी रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनो से उनमें जिज्ञासा, खोज व नवाचार को प्रोत्साहन मिलता है. मौके पर प्राचार्य आभा खन्ना व डीएवी बचरा की प्राचार्य अभिलाषा कुमारी, शिक्षक व काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

