प्रतिनिधि, पिपरवार.
डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया. प्रदर्शनी में लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने 200 मॉडल का प्रदर्शन किये और अपनी स्वनिर्मित प्रयोगों को प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक सोच को दिखाया. इसमें मानव हृदय, हाइड्रोलिक पावर प्लांट, वायु प्रदूषण नियंत्रण, स्मार्ट सिटी तापीय विद्युत ऊर्जा, प्राकृतिक हस्त निर्मित साबुन, सौरमंडल आदि मॉडल पेश किये गये. जीएम संजीव कुमार ने मॉडलों का निरीक्षण करने के दौरान बच्चों से मॉडल के सिद्धांतों की जानकारी ली. उन्होंने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की. कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि तथा संवेदनशीलता का विकास होता है. वहीं, टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है. प्रदर्शनी से बच्चों में छीपी रचनात्मक गुणों का विकास होता है. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

