23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विपक्ष पर बरसे सीएम चंपाई सोरेन, कहा- हेमंत बाबू हैं, तो हिम्मत है, हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हैं हम

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि यहां खनन घोटाला हुआ. यहां का आदिवासी-मूलवासी एक पत्थर भी नहीं लिया. गुजरात, बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र में इसका उपयोग किया. यहां के आदिवासी-मूलवासी विस्थापित हुए.

रांची: सदन में सोमवार को विश्वासमत का प्रस्ताव रखते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा : हेमंत बाबू हैं, तो हिम्मत है. 2019 में हेमंत सोरेन को जनादेश मिला. सरकार गठन के साथ ही इसे अस्थिर करने का प्रयास शुरू हो गया था. पहले डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन अस्पताल में वेंटिलेटर नहीं था. हेमंत सोरेन सरकार के गठन के साथ ही काेरोना महामारी आ गयी. हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में जनता की सेवा की गयी. प्रवासी मजदूरों को, चप्पल और लूंगी पहननेवाले को जहाज से झारखंड लाया गया.

मुख्यमंत्री ने कहा : यहां खनन घोटाला हुआ. यहां का आदिवासी-मूलवासी एक पत्थर भी नहीं लिया. गुजरात, बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र में इसका उपयोग किया. यहां के आदिवासी-मूलवासी विस्थापित हुए. माइनिंग में गायब हो गये. यहां के आदिवासी-मूलवासी का शोषण हुआ. जनादेश प्राप्त करने के बाद हेमंत सोरेन ने इनकी बुनियादी समस्या के लिए काम किया. हेमंत साेरेन का चंपाई पार्ट-2 है.

Also Read: चंपाई सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए झारखंड के पूर्व सीएम, लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे

मुख्यमंत्री ने कहा : यहां स्थिति देख कर सर्वजन पेंशन योजना शुरू की, बीडीओ-सीओ अधिकारी नहीं पहुंचते थे, एक-एक गांव गये. ये करना क्या गुनाह था? मजदूर, किसान के बच्चे डिप्लोमा कर रहे हैं, गुरुजी क्रेडिड कार्ड से पढ़ाई कर रहे हैं. छात्रवृत्ति दोगुनी हुई है. आदिवासी-मूलवासी के बच्चों को विदेश में पढ़ने भेजा गया. हेमंत सोरेन ने उस परिवार में दीया जलाया. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं शिबू सोरेन का विद्यार्थी हूं. संघर्ष करना सीखा है. आंदोलन कर के यहां तक आया हूं. आज बोलने की इच्छा नहीं है, लेकिन बोलना मजबूरी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में जनादेश प्राप्त करने के बाद ही केंद्रीय एजेंसी को लगा दिया. हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रहते घोटाला किया है. खाता-बही कहां लिखा है? दिखा दें. हेमंत बाबू का नाम कहीं खाता-बही में नहीं है. हेमंत बाबू ने हर गांव, गरीबी मिटाने का काम किया. जिनके बदन पर कपड़े नहीं थे, उन्हें कपड़े दिये. घर-घर में दीया जलाया. लोगों के दिल में दीया जलाया है, उसका विपक्ष क्या करेगा.

पांच लाख में बंधु तिर्की की सदस्यता चल गयी, सात करोड़ रुपये जिसके पास, वह सदन में है

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि नाम नहीं लेना चाहता, मैं मजबूर हूं, आज लेना पड़ेगा. पांच लाख रुपये के कारण बंधु तिर्की की सदस्यता चली गयी. इसी सदन में तीन बार जीत कर आये थे. भानु प्रताप शाही हैं. सात करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच हुई है, लेकिन भाजपा में हैं, तो कुछ नहीं हुआ है. हेमंत सोरेन आदिवासी हैं, तो कार्रवाई हो गयी. इस सरकार ने इडी-सीबीआइ का दुरुपयोग किया है. आज लोकतंत्र खतरे में हैं. संविधान को मत मिटाइये.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel