रांची. झारखंड चेंबर की कृषि बागवानी एवं कृषि ग्रामीण उद्योग समिति (अहारी) के तत्वावधान में शुक्रवार को झारखंड कृषि निर्यात कार्यशाला का आयोजन चेंबर भवन में किया गया है. सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कार्यशाला चलेगी. उक्त बातें झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी और उप समिति के चेयरमैन आनंद कोठारी ने बुधवार को आयोजन संवाददाता सम्मेलन में कही.
कृषि उत्पादों के निर्यातक होंगे सम्मानित
चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड को कृषि उत्पाद निर्यात का हब बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में प्रदेश के तीन कृषि उत्पादों के निर्यातक संजीव अरोड़ा, कोवम बहल एवं शशि भूषण टोप्पो को सम्मानित किया जायेगा. कोलकाता के निर्यातक भी प्रदेश के निर्यातकों को सहयोग प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे. कार्यशाला में एपीडा, डीजीएफटी, एआइए, इसीजीसी, आरपीपीएस, कृषि, उद्योग, बैंक सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान इस दौरान उद्यमी, व्यापारी, प्रगतिशील कृषकों को कृषि उत्पाद निर्यात करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा सहित सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है