Chamber Election 2025: रांची-चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने शनिवार को रातू रोड स्थित मोदी हाइट्स में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद टीम तुलसी पटेल के सदस्य हरमू रोड रांची गौशाला न्यास में आयोजित अन्नपूर्णा सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए. टीम के सदस्यों ने जैन मंदिर से शनि मंदिर अपर बाजार तक पदयात्रा की. सभी सदस्यों ने व्यापारियों से मुलाकात कर चुनाव में टीम तुलसी पटेल को भारी मतों से समर्थन देने का आग्रह किया.
तुलसी पटेल ने व्यापारियों से किए ये वादे
अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी पटेल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी टीम पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी. टीम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की आवाज को चैंबर के मंच पर बुलंद करना है और सभी वर्गों के व्यापारियों को समान अवसर और सुविधाएं प्रदान करना है. उन्होंने व्यापारियों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि यदि उन्हें व्यापारियों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त होता है, तो वे व्यापारिक माहौल को और अधिक सहज, पारदर्शी एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार और चैंबर के बीच के एक सेतु बनायेंगे, ताकि व्यापारियों, उद्यमियों और उद्योगपतियों की समस्याओं का निदान आसानी से हो सके.
ये भी पढ़ें: Viral Video: प्यासा सांप! नल से पानी पीता देख नहीं होगा यकीन,
वायरल वीडियो देख चौंक जाएंगे
टीम तुलसी पटेल का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
व्यापारियों ने भी टीम तुलसी पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया और विश्वास जताया कि वे बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे. इस अवसर पर तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, नवीन गाड़ोदिया, मोनिका गोयनका, प्रकाश अग्रवाल, विमल फोगला, शैलेश अग्रवाल, विकास झाझरिया, संतोष अग्रवाल, मनोज मिश्रा, दीन दयाल वर्णवाल, प्रमोद श्रीवास्तव समेत टीम के अन्य सदस्य और समर्थक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मां ने किया अपनी ममता का सौदा, जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम

