रांची़ सड़क हादसे में मृत युवती के भाई के बयान पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ज्ञात हो कि धुर्वा डैम के समीप प्रतिमा कुमारी नामक एक युवती को 25 जुलाई को स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया था. उसे गंभीर स्थिति में उसकी सहेलियों ने नारायणी नर्सिंग होम बिरसा चौक पर भर्ती कराया था, जहां से स्टेशन रोड स्थित गुरुनानक अस्पताल ले जाया गया. यहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे तीन अगस्त को जेनेटिक अस्पताल जयप्रकाश नगर ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में आठ अगस्त को उसकी मौत हो गयी थी. मामले में मृतका के भाई तुपुदाना निवासी सुभाष नायक के बयान पर धुर्वा थाना में तीन सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
साइबर अपराधियों ने निवेश के नाम पर की 2,96,171 की ठगी, केस
रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के जेसी रोड निवासी एक महिला से साइबर अपराधियों ने निवेश करने पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर 2,96171 रुपये ठग लिये. मामले में महिला की शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज हुआ है. महिला ने पुलिस को जानकारी दी है कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने पहले आइपीओ में निवेश करने के बारे मेंं बताया, जिसमें बाद महिला ने 20,400 रुपये निवेश किया. इसके एवज में महिला को बताया गया कि आपको 11 हजार रुपये का मुनाफा हुआ है. इसके बाद 80 हजार निवेश कराकर लाभ दिया गया. जब महिला ने पैसे निकासी का प्रयास किया, तब पैसा वापस नहीं मिला. यह कहा गया कि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, इसके लिये आपको 1.50 लाख रुपये और निवेश करने होंगे. इसके बाद भी पैसा नहीं मिला और फिर से 50 हजार निवेश करने के लिए कहा गया. तब महिला को इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

