34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : बीआइटी मेसरा के बीटोत्सव में जोश और जुनून का संगम दिखा, बिस्किट कटिंग से ब्रिज मेकिंग तक अनोखे इवेंट्स ने बटोरी सुर्खियां आज के समय में डिजिटल मीडिया की क्या भूमिका है?क्या पारंपरिक मीडिया (प्रिंट और टीवी) का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है? “लल्लनटॉप ” की रिपोर्टिंग का तरीका बाकी मीडिया हाउस से कैसे अलग है?पत्रकारों को ट्रोलिंग और राजनीतिक दबाव का सामना कैसे करना चाहिए?क्या कोई खास इंटरव्यू या रिपोर्टिंग है, जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे?आप ट्रोल्स और आलोचनाओं को कैसे हैंडल करते हैं?ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्होटल रेनड्यू (photo) : ऑपरेशनल इंचार्ज मधुसूदन ने कहा कि होटल में कुल 32 कमरे, तीन बैंक्वेट और आउटडोर कैटरिंग की सुविधा है. प्रेसिडेंसियल सूइट भी उपलब्ध है. 25 से 500 लोगों तक की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल है. 60 गाड़ियों के इनहाउस पार्किंग की सुविधा है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (photo) : मार्केटिंग ऑफिसर बिपिन सिंह ने कहा कि चार पहिया वाहन 8.60 प्रतिशत और दो पहिया वाहन 9.4 प्रतिशत के ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. आरके ऑटोमोबाइल्स (photo) : प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि सेकेंड हैंड दो पहिया वाहनों की खरीदारी पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑटो कॉन्सेप्ट (photo) : सेल्स एक्सक्यूटिव सुमित चौधरी ने कहा कि ऑन स्पॉट बुकिंग पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट एप्रीलिया और वेस्पा स्कूटर पर दिया जा रहा है. सीताराम सुजूकी (photo): सेल्स एक्सक्यूटिव मनोज लाल ने कहा कि ऑन स्पॉट बुकिंग पर 1,100 रुपये की छूट है. 12,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर और 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है. कन्करेंट टीवीएस (photo): रोहित ने कहा कि ऑन स्पॉट बुकिंग पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर 12,300 रुपये का कैश बैक ऑफर है. रिवाॅल्ट जयन वेंचर्स (photo): सेल्स मैनेजर सोमेन रॉय ने कहा कि ऑन स्पॉट बुकिंग पर एक्सटेंडेड वारंटी फ्री है. आरवी1 प्लस, आरवी400बीआरजेड और आरवी400 वाहन स्टॉल पर लाये गये हैं. बॉश भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (photo) : सेल्स एडवाइजर शायक ने कहा कि यूपीआइ से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक कैशबैक और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 7,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर है. कुश एंपेरे (photo) : सेल्स एक्सक्यूटिव भगवान दत्त मिश्रा ने कहा कि इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की खरीदारी पर 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. वाहन में लाइसेंस की जरुरत नहीं है. कॉस्मिक मोबाइक्स (photo) : सेल्स एक्सक्यूटिव रोहित शर्मा ने कहा कि स्टॉल पर चेतक, केटीएम और ट्रायंफ वाहन उपलब्ध है. बुकिंग कराने पर डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. रॉयल इनफील्ड रघुराम ऑटोकेयर : सेल्स एक्सक्यूटिव राहुल ऋषि ने कहा कि पुराना बुलेट देकर एक्सचेंज कराने पर नया बुलेट लेने पर बोनस, एसेसरीज पर डिस्काउंट और हेलमेट फ्री है. केतकी सुजूकी (photo) : टीम लीडर सूफियान ने कहा कि एसेसरीज पर डिस्काउंट है. वाहनों की खरीदारी पर 2,000 रुपये से 4,000 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने पर कूलर दिया जा रहा है. साथ ही बुकिंग पर फुल टंकी तेल दिया जा रहा है. टॉरेंट बजाज (photo) : सेल्स एक्सक्यूटिव मनीष कुमार ने कहा कि 3,000 रुपये से 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है. 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर वाहन, प्रोसेसिंग चार्ज फ्री है. ऑन स्पॉट बुकिंग पर निश्चित उपहार है. न्यूमेरोस मोटर्स (photo) : सेल्स हेड हेमंत कुमार ने कहा कि 45,000 रुपये का इवी स्कूटर 41,000 रुपये और डीपलोस प्रो मॉडल 1,80,000 रुपये की जगह 1,60,000 रुपये में दिया जा रहा है. होंडा बिगविंग रांची इस्ट (photo) : सेल्स एक्सक्यूटिव राकेश कुमार ने कहा कि 2024 के मॉडलों पर इंस्टेंट कैशबैक 10,000 रुपये का दिया जा रहा है. वहीं, 2025 के मॉडलों पर एक्सटेंडेड वारंटी है. वहीं, होराइजन होंडा शोरुम में भी कई ऑफर है. बीएमडब्ल्यू टाइटेनियम मोटर : बिजनेस हेड मोहित खन्ना ने कहा कि 310आरआर वाहन पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. एक्स शोरुम कीमत 3,19,000 रुपये है………बिस्किट कटिंग से ब्रिज मेकिंग तक – अनोखे इवेंट्स ने बटोरी सुर्खियां

बीटोत्सव में देश के विभिन्न संस्थानों के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. इसमें कुल 50 इवेंट होंगे. सात फ्लैगशिप इवेंट शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. बीआइटी मेसरा का कैंपस रंग-बिरंगे फ्लैग से सजा हुआ था…कुछ स्टूडेंट्स दौड़ते-भागते नजर आ रहे थे. उनके हाथों में एक स्लिप भी थी. पूछने पर पता चला यह प्रतिभागी हेरा फेरी फिर से… इवेंट में भाग ले रहे हैं, जो एक ट्रेजर हंट प्रतियोगिता है. इसमें अलग-अलग संकेत की मदद से प्रतिभागी अंतिम पड़ाव पर पहुंचने का प्रयास करते दिखे. वही एनसीसी ग्राउंड में स्क्विड गेम प्रतियोगिता चल रही थी, जिसमें लगभग 100 टीमें शामिल हुईं. मौका था बीआइटी मेसरा में चल रहे एनुअल फेस्ट बीटोत्सव का. इसमें शुक्रवार को दिनभर अलग-अलग जगह पर प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहा. बीटोत्सव में देश के विभिन्न संस्थानों के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. इसमें कुल 50 इवेंट होंगे. सात फ्लैगशिप इवेंट शामिल हैं.

स्क्विड गेम रहा रोमांचक

चर्चित सीरीज स्क्विड गेम के तर्ज पर स्क्विड गेम प्रतियोगिता हुई. इसमें 100 टीमें शामिल हुईं. हर टीम में दो से आठ प्रतिभागी शामिल हुए. पहले राउंड में हर टीम से दो-दो प्रतिभागी आये, जिनके पैर बंधे हुए थे. सॉन्ग प्ले होने पर उन्हें आगे बढ़ना था और एक निश्चित सर्किल तक पहुंचना था. गाना बंद होने पर जो प्रतिभागी सर्किल तक पहुंचे, वे अगले राउंड के लिए चयनित हुए. दूसरे राउंड में प्रतिभागियों के पैर बंधे हुए थे. मुंह में चम्मच और उस पर गोली रखी गयी. इसके बाद उन्हें आगे बढ़ना था. तीसरे राउंड में भी कई इवेंट हुए. उन्हें बिस्कुट दी गयी, जिसे एक शॉप में काटना था. यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही.

डांस सागा में क्लासिकल डांस के साथ हिप हॉप का फ्यूजन

डांस सागा में ग्रुप डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें 10 से ज्यादा टीमें शामिल हुईं. रिदम रिबेल्स की टीम ने जलवा…, अयि गिरि नंदिनी…ओ रे पिया आदि सॉन्ग पर प्रस्तुति दी. क्लासिकल डांस के साथ-साथ हिप-हॉप का भी मिश्रण प्रस्तुत किया. टीम ने डांस बैटल भी दिखाया. वही टीम मून लाइटिंग ने भीगी भीगी…, भूल भुलैया… आदि गीतों पर वेस्टर्न डांस पेश किये. टीम डांस-ए-होलीक ने कजरारे… गीत और टोक्यो ड्रिफ्ट के म्यूजिक पर बॉलीवुड और हिप हॉप डांस प्रस्तुत किया.

बैटल ऑफ बैंड्स में बेजोड़ प्रस्तुति

बैटल ऑफ बैंड्स प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के नाै म्यूजिकल बैंड शामिल हुए. उन्होंने अलग-अलग गीतों के फ्यूजन पेश किये. क्लासिकल म्यूजिक के साथ-साथ रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी.

पनाश में न्यूज पेपर से तैयार की गयी ड्रेस

पनाश इवेंट में प्रतिभागियों ने पुराने न्यूज पेपर की मदद से ड्रेस तैयार किये. इसके लिए उन्हें एक घंटे का समय दिया गया. उन्होंने ड्रेस बनाने के उद्देश्य और तरीके के बारे में भी बताया. इस प्रतियोगिता में 28 टीमें शामिल हुईं. इधर, ब्रिज द गैप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ब्रिज का प्रोटोटाइप बनाया. इसके लिए प्रतिभागियों ने आइसक्रीम स्टिक, स्ट्रॉ आदि का सहारा लिया. इसमें 15 टीमों ने प्रतिभा दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel