रांची. बीआइटी मेसरा का कैंपस रंग-बिरंगे फ्लैग से सजा हुआ था…कुछ स्टूडेंट्स दौड़ते-भागते नजर आ रहे थे. उनके हाथों में एक स्लिप भी थी. पूछने पर पता चला यह प्रतिभागी हेरा फेरी फिर से… इवेंट में भाग ले रहे हैं, जो एक ट्रेजर हंट प्रतियोगिता है. इसमें अलग-अलग संकेत की मदद से प्रतिभागी अंतिम पड़ाव पर पहुंचने का प्रयास करते दिखे. वही एनसीसी ग्राउंड में स्क्विड गेम प्रतियोगिता चल रही थी, जिसमें लगभग 100 टीमें शामिल हुईं. मौका था बीआइटी मेसरा में चल रहे एनुअल फेस्ट बीटोत्सव का. इसमें शुक्रवार को दिनभर अलग-अलग जगह पर प्रतियोगिताओं का दौर चलता रहा. बीटोत्सव में देश के विभिन्न संस्थानों के लगभग 15 हजार स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं. इसमें कुल 50 इवेंट होंगे. सात फ्लैगशिप इवेंट शामिल हैं.
स्क्विड गेम रहा रोमांचक
चर्चित सीरीज स्क्विड गेम के तर्ज पर स्क्विड गेम प्रतियोगिता हुई. इसमें 100 टीमें शामिल हुईं. हर टीम में दो से आठ प्रतिभागी शामिल हुए. पहले राउंड में हर टीम से दो-दो प्रतिभागी आये, जिनके पैर बंधे हुए थे. सॉन्ग प्ले होने पर उन्हें आगे बढ़ना था और एक निश्चित सर्किल तक पहुंचना था. गाना बंद होने पर जो प्रतिभागी सर्किल तक पहुंचे, वे अगले राउंड के लिए चयनित हुए. दूसरे राउंड में प्रतिभागियों के पैर बंधे हुए थे. मुंह में चम्मच और उस पर गोली रखी गयी. इसके बाद उन्हें आगे बढ़ना था. तीसरे राउंड में भी कई इवेंट हुए. उन्हें बिस्कुट दी गयी, जिसे एक शॉप में काटना था. यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक रही.डांस सागा में क्लासिकल डांस के साथ हिप हॉप का फ्यूजन
डांस सागा में ग्रुप डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें 10 से ज्यादा टीमें शामिल हुईं. रिदम रिबेल्स की टीम ने जलवा…, अयि गिरि नंदिनी…ओ रे पिया आदि सॉन्ग पर प्रस्तुति दी. क्लासिकल डांस के साथ-साथ हिप-हॉप का भी मिश्रण प्रस्तुत किया. टीम ने डांस बैटल भी दिखाया. वही टीम मून लाइटिंग ने भीगी भीगी…, भूल भुलैया… आदि गीतों पर वेस्टर्न डांस पेश किये. टीम डांस-ए-होलीक ने कजरारे… गीत और टोक्यो ड्रिफ्ट के म्यूजिक पर बॉलीवुड और हिप हॉप डांस प्रस्तुत किया.बैटल ऑफ बैंड्स में बेजोड़ प्रस्तुति
बैटल ऑफ बैंड्स प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के नाै म्यूजिकल बैंड शामिल हुए. उन्होंने अलग-अलग गीतों के फ्यूजन पेश किये. क्लासिकल म्यूजिक के साथ-साथ रॉक म्यूजिक की प्रस्तुति दी.पनाश में न्यूज पेपर से तैयार की गयी ड्रेस
पनाश इवेंट में प्रतिभागियों ने पुराने न्यूज पेपर की मदद से ड्रेस तैयार किये. इसके लिए उन्हें एक घंटे का समय दिया गया. उन्होंने ड्रेस बनाने के उद्देश्य और तरीके के बारे में भी बताया. इस प्रतियोगिता में 28 टीमें शामिल हुईं. इधर, ब्रिज द गैप प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ब्रिज का प्रोटोटाइप बनाया. इसके लिए प्रतिभागियों ने आइसक्रीम स्टिक, स्ट्रॉ आदि का सहारा लिया. इसमें 15 टीमों ने प्रतिभा दिखायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है