रांची. झारखंड के गौरव गुरुंग का चयन टेनिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता बिली जीन किंग कप में लाइन अंपायर के लिए किया गया है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लाइन अंपायरिंग के लिए देश के करीबन 150 अंपायरों ने आवेदन किया था, जिसमें 36 लोगों का चयन किया गया. बिली जीन किंग कप (या बीजेके कप) महिला टेनिस की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है. बिली जीन किंग पुरुषों के डेविस कप के समकक्ष की प्रतियोगिता है. पुणे में 08-12 अप्रैल तक आयोजित इस प्रतियोगिता में छह टीमें भारत, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चाइनीज ताइपे वर्ल्ड ग्रुप के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हिस्सा ले रही हैं. बीजेके की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने 1963 में की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है