11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बैंकों की योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों तक पहुंचे : नीलम अग्रवाल

आकांक्षी जिला रांची की समीक्षा बैठक में योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कराने पर हुई चर्चा

रांची. बैंकों की योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से लागू करने को लेकर समाहरणालय सभागार में आकांक्षी जिला रांची की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता वित्तीय सेवाएं विभाग, नयी दिल्ली की निदेशक नीलम अग्रवाल ने की. उन्होंने बैंकों की योजनाओं के लक्ष्यों को हासिल करने, सेवाओं और योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाने और जनता को जागरूक करने के लिए अभियान पर जोर दिया.

विशेष कैंपों के आयोजन की आवश्यकता

उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने भी जिला स्तर पर विशेष कैंपों के आयोजन की आवश्यकता बतायी. कहा कि ऋण वितरण में वृद्धि के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बैंक एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष शिविर आयोजित किये जायें. बैठक में एसएलबीसी के उप महाप्रबंधक गोपाल कृष्णा, एलडीएम अजित कुमार, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक, जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक, जिले के अन्य अधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक, वित्तीय साक्षरता केंद्र सहित अन्य के प्रतिनिधि शामिल थे.

शिविरों में मुखिया निभायेंगे अहम भागीदारी

बैंक अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच कासा (चालू व बचत खाता), प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ ही मुद्रा ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैंकों द्वारा आयोजित शिविरों को सफल बनाने के लिए बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट, वित्तीय साक्षरता केंद्र, ग्रामीण वित्तीय साक्षरता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के मुखिया की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel