19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोतोकान कराटे का बेल्ट ग्रेडेशन संपन्न, 226 कराटेकार सफल

शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को श्री अरविंदो सोसाइटी कराटे सेंटर देवी मंडप रोड रातू रोड़ में बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया

रांची. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में रविवार को श्री अरविंदो सोसाइटी कराटे सेंटर देवी मंडप रोड रातू रोड़ में बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कराटेकारों का ग्रेडेशन हुआ. जिसमें शोकफ रांची जिला के विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों के 226 कराटेकार सफल घोषित किये गये. बेल्ट ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवं मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांसी मानस सिन्हा द्वारा लिया गया. इसमें इनका सहयोग शिहान राजकिशोर गुप्ता, सेंसाइ संजय मिश्रा, अमर वर्मा, लखन, संगीता कुमारी, नंदकिशोर महतो, उमेश कुमार रजक, परीक्षित पाठक व संदीप यादव ने किया. बेल्ट ग्रेडेशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कराटेकारों में काव्या कुमारी, रिद्धि विश्वकर्मा, सानवी, ईशानी गुप्ता, अश्विन आनंद, दीप कुमारी, रिया रंजन, कृष्णा रंजन,समृद्ध कुमार , आश्वि कपूर, सिद्धार्थ माईकल मंडल, दीप लक्ष्मी, आराध्या भट्टाचार्य , लावण्या तिर्की, सुरभि गुप्ता, स्वास्ति सारंग्या, तीज माहली, आरव आनंद, पुरुषुत्तम तिर्की, आरव लकरा, तेज प्रताप सिंह, माही कुमारी केशरी, तन्वी आर्या, वंशिका सिंह, अर्श बंदों और अपुर्व राज झा शामिल हैं. इन्हें मानस सिन्हा व अरविंदो सोसाइटी हेसल के ब्रांच सचिव रमेश भाई ने मेडल प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें