9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : झारखंड प्रार्थना महोत्सव में विश्वासियों का उल्लास, सारी सृष्टि के मालिक तुम्ही हो… सारी सृष्टि के रक्षक तुम्ही हो…पर झूमे लोग

झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन और झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड प्रार्थना महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भी हजारों विश्वासी जुटे.

रांची. झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन और झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित झारखंड प्रार्थना महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को भी हजारों विश्वासी जुटे. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में खराब मौसम और बारिश के बाद भी विश्वासियों का उत्साह दिखा. सुसमाचार प्रचारक अपोस्टल अंकित सजवान ने प्रभु यीशु मसीह के वचनों, प्रार्थना का जीवन में असर और मसीही जीवन से संबंधित बातों को रखा. देश व राज्य में शांति के लिए भी प्रार्थना हुई. बीमारों, जीवन में परेशानी का सामना करनेवाले लोगों के लिए भी प्रार्थना हुई.

मसीह की जय तब होती है जब हम आप जयवंत जीवन जीते हैं

उन्होंने कहा कि जब मैंने ईश्वर के ””””वचन”””” को पाया, तब मैं कलीसिया जाने लगा. तब एक नयी भाषा सीखी. यह मसीहियत की भाषा थी. हम एक-दूसरे से मिलने पर जय मसीह की बोलते हैं, पर मसीह की जय तब होती है जब हम आप जयवंत जीवन जीते हैं. मैंने पाया है कि कलीसिया (चर्च) जानेवाले सभी लोग जयवंत जीवन नहीं जी पाते हैं. कुछ ऐसे मसीही भी है कि सिर्फ क्रिसमस, गुडफ्राइडे और इस्टर पर ही कलीसिया जाते हैं. पर पहले लोग रोज कलीसिया जाते थे. हमें ऐसा मसीही बनना है जो परमेश्वर का आदर करेगा.

काेयर टीमों ने मसीही गीत गाये

इससे पूर्व झारखंड की कोयर टीमों ने कई मसीही गीत गाये. कोयर दल ने सारी सृष्टि के मालिक तुम्ही हो सारी सृष्टि के रक्षक तुम्ही हो.., यीशु तेरा नाम सबसे ऊंचा है.., यीशु राजा आवा थे.., जैसे गीतों को गाया. अपोस्टल अंकित सजवान के साथ आये प्रिंस मुल्ला तथा पास्टर सामर्थ शुक्ला ने भी अपने गीतों से यीशु मसीह की स्तुति की. मुक्ति दिलाए यीशु नाम शांति दिलाए यीशु नाम जैसे गीतों को गाया. कार्यक्रम में डॉ राकेश पाल, माइकल कच्छप, युसुफ दास, अल्बिन लकड़ा, सुशील लकड़ा, कृष्णा महतो, समीर सांगा, अभिषेक बाड़ा, अभय, प्रदीप मड़की, दीपक लकड़ा आदि शामिल हुए.

मंत्री इरफान अंसारी भी हुए शामिल

आज प्रार्थना महोत्सव में मंत्री इरफान अंसारी भी उपस्थित हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मसीही समुदाय अमन पसंद है. इस अवसर पर प्रो स्टीफन मरांडी, सुदीप गुड़िया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel