26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के बैटल ऑफ बैंड में बॉलीवुड और रॉक का मेल

एमिटी यूनिवर्सिटी और रेडियो धूम का तीन दिनों तक चलने वाला वार्षिक युवा उत्सव एमीफोरिया-2025 का समापन शुक्रवार को हुआ. अंतिम दिन बैटल ऑफ बैंड्स का फाइनल हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची़ एमिटी यूनिवर्सिटी और रेडियो धूम का तीन दिनों तक चलने वाला वार्षिक युवा उत्सव एमीफोरिया-2025 का समापन शुक्रवार को हुआ. अंतिम दिन बैटल ऑफ बैंड्स का फाइनल हुआ. फाइनल में पांच बैंड्स प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एग्जिस्टेंस टीम को पहला पुरस्कार मिला. वहीं, डियोट्रोनॉमी को दूसरा व फोर लिफ क्लोवर को तीसरा स्थान मिला. फाइनल में सभी फाइनलिस्ट बैटल ऑफ बैड्स के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किये. बैटल ऑफ बैंड्स द्वारा पेश कार्यक्रम में बॉलीवुड-रॉक का फ्यूजन दिखा, जो विद्यार्थियों को खूब भाया. सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रभात खबर के वाइस प्रेसीडेंट विजय बहादुर ने पुरस्कृत किया. विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो के अलावा नगद पुरस्कार भी दिये गये. पहला पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये दिये गये. वहीं, दूसरा पुरस्कार 30 हजार रुपये व तीसरा पुरस्कार 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. मौके पर प्रभात खबर के ब्रांड हेड डॉ मंजीत सिंह संधू, एमिटी विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ प्रभात कुमार त्रिपाठी व सहायक निदेशक डॉ निशांत मनी भी मौजूद थे.

बैंड की धुन ने झुमाया

पहला कार्यक्रम जेनेसिस के कलाकारों का हुआ. बैंड के कलाकार आदर्श ने गाने की शुरुआत मलयालम गीत से की. इसके बाद एसीडीसी-बैंड पेश किया, जिसमें विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया. ड्रम पर राहुल, बेस गिटार पर रोशन, रिदम गिटार पर अनुराग व लीड गिटार पर अयूब ने आदर्श का बखूबी साथ दिया. वहीं, दूसरा परफॉरमेंस एग्जिस्टेंस का हुआ. स्टेज पर आते ही कलाकार अविनाश तिर्की ने समां बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मेटल म्यूजिक से की. विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया. एक-एक कर अविनाश ने इंडियन आर्मी से संबंधित फाइट सांग व एंटी सुसाइडल गीत भी पेश किये, जो युवाओं को खूब पसंद आया. पूरा हॉल अविनाश के गीतों पर झूम रहे थे.

बॉलीवुड गायिका असीस कौर के गीतों पर झूम उठे विद्यार्थी

अंतिम दिन एमिटी विवि में गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ. इसमें बॉलीवुड गायिका असीस कौर के गीतों का विद्यार्थियों ने जमकर आनंद लिया. बॉलीवुड स्टार नाइट कार्यक्रम के साथ शानदार प्रदर्शन हुआ. असीस कौर ने अंख लड़ जावे… और बे ख्याली गीत…. से युवाओं को झूमने पर विविश कर दिया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel