रांची. बैंकों में ग्राहक हितों में नियुक्तियां करने और कार्यालय में केंद्र सरकार के अन्य ऑफिस की तर्ज पर पांच दिवसीय कार्य सप्ताह के लिए बैंक यूनियनों ने राजधानी में प्रदर्शन किया. राजधानी के पीपी कंपाउंड स्थित यूको बैंक, रांची मुख्य शाखा के समक्ष हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों से कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान बैंकों में स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करने, बैंकिंग उद्योग में काम के दबाव को कम करने और डीएफएस द्वारा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा शर्तों में द्विपक्षीय समझौते के नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप का विरोध दर्ज कराया गया.
24 एवं 25 मार्च को हड़ताल रहेगी
इस दौरान 21 मार्च को पूरे देश में रैली करने और 24 एवं 25 मार्च को बैंकिंग उद्योग में दो दिवसीय प्रस्तावित हड़ताल पर चर्चा हुई. प्रदर्शन में बैंक यूनियनों की ओर से प्रकाश उरांव, संजय सिंह, अखिलेश कुमार, ज्योत्स्नेश्वर पांडेय, कुणाल कुमार, एचसी मुर्मू, वाइपी सिंह, शशिकांत भारती, कनक रंजन चौधरी, गौतम घोष, सीमा कुमारी, रविंद्र सिन्हा, एमएल सिंह, मनीष सिंह, बी कुमार, अमरेश, बिक्रमादित्य सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है