10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोरेन परिवार से बाहर के आदिवासी नेता सिर्फ पालकी ढोनेवाले

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को फिर नेता चुने जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा : झामुमो में शिबू सोरेन परिवार से बाहर का आदिवासी केवल कामचलाऊ है.

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को फिर नेता चुने जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा : झामुमो में शिबू सोरेन परिवार से बाहर का आदिवासी केवल कामचलाऊ है. शिबू सोरेन परिवार जब जैसा चाहे, उसका उपयोग करेगा और फिर उसे दूध की मक्खी की तरह निकाल फेंकेगा. श्री मरांडी ने कहा कि पांच महीने पहले परिवारवाद से ऊपर उठ कर मुख्यमंत्री चुनने की बात करनेवाले झामुमो का आज फिर असली चेहरा उजागर हो गया. उन्होंने कहा कि यह झामुमो के अन्य आदिवासी नेताओं के लिए सबक है. उन्हें समझ लेना चाहिए कि वे केवल शिबू सोरेन परिवार की पालकी ढोने के लिए हैं. ऊंची उड़ान भरना उनके नसीब में नहीं. चंपाई सोरेन को पद पर रहते हुए बार-बार अपमानित किया गया. बुधवार को बैठक की अध्यक्षता करने के बावजूद उन्हें किनारे बैठाया गया. इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान रांची में हुई ‘इंडिया गठबंधन’ की रैली में भी उन्हें मंच पर किनारे जगह दी गयी, जबकि परिवार की बहू कल्पना सोरेन बिना कोई पद के भी मंच के बीच में बैठीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel