Babulal Marandi: झारखंड में एक बार फिर उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिरी हुई है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर युवाओं के मुद्दे से बेपरवाह होने का आरोप लगाया है. बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है.
सिपाही भर्ती प्रक्रिया पर संशय
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि “चुनाव से पूर्व राज्य सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ आयोजित कराई थी. सरकार के कुव्यवस्था और हठधर्मिता के कारण कई युवाओं की मौत होने लगी. लेकिन सरकार ने दौड़ को नहीं रोका, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ता ही चला गया. युवाओं को उम्मीद थी कि सरकार जल्द लिखित परीक्षा लेगी, लेकिन सरकार गठन के बाद 6 माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा न होने के कारण अबतक उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया पर संशय बना हुआ है.”
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरकार की राजनीति का आसान शिकार
भाजपा नेता कहते हैं कि “झारखंड के युवा हेमंत सरकार की राजनीति का सबसे आसान शिकार हैं. उन्होंने कहा कि साधन संपन्न धनाढ्य परिवार में जन्म लेने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने युवावस्था में साधारण युवकों के संघर्ष को महसूस नहीं किया है. इसलिए उनकी शासन पद्धति में भी युवाओं के प्रति संवेदनहीनता नजर आती है.”
इसे भी पढ़ें Muharram: मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं बंद होगी बिजली आपूर्ति, JBVNL ने की एहतियात बरतने की अपील
युवाओं के मुद्दे से बेपरवाह सीएम
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी का आरोप है कि सीएम हेमंत सोरेन युवाओं के मुद्दे से बेपरवाह नजर आते हैं. जब भी युवाओं द्वारा नौकरी की मांग की जाती है तो परीक्षा कैलेंडर का झुनझुना थमा दिया जाता है. आज झारखंड में युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो चुका है. न कोई ठोस नियोजन नीति, न पारदर्शी परीक्षा, न ससमय रिजल्ट… युवाओं को मिलता है तो सिर्फ फर्जी आश्वासन.
इसे भी पढ़ें
Sadar Hospital: रांची सदर अस्पताल में 5 जुलाई से शुरू होगी MRI जांच, जानिये कितनी होगी फीस
Shravani Mela 2025: देवघर में बिना आईडी प्रूफ नहीं मिलेगा रूम, जिला प्रशासन ने तय किये कमरों के दाम

