रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र निवासी दुर्गा प्रसाद साहू ने मारपीट और हमले के आरोप में सात लोगों के खिलाफ पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में पंकज कुमार साहू, शिवनारायण साहू, राज साहू, गुरुचरण साहू, रोहित साहू, सोनी देवी व एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी पक्ष उनका किरायेदार है. घर खाली करने के लिए कहने पर जानबूझ कर हमला किया गया. पत्नी बीच-बचाव करने आयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. चोरी की बाइक बरामद, एक गिरफ्तार रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के केस में मो गुड्डू उर्फ मंगरा को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के माली टोला चौक का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद की है. उक्त बाइक की चोरी को लेकर 25 नवंबर 2024 को चुटिया थाना में केस दर्ज हुआ था. अलमीरा से 20 हजार नकद और जेवरात चोरी रांची. न्यू एरिया मोरहाबादी निवासी संजय तिवारी के कमरे में रखी अलमीरा को खोलकर चोरों ने 20 हजार नकद, मंगलसूत्र, कान की बाली, चार सोने की अंगूठी चोरी कर ली. घटना को लेकर संजय तिवारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है