रांची.
छठवीं एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के साकेत मिंज ने मेडले रिले में रजत पदक हासिल किया है. साकेत साइ रांची के ट्रेनी हैं. यह चैंपियनशिप एशियन एथलेटिक संघ और सऊदी अरब एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. साकेत मिंज ने मेडले रिले में नये राष्ट्रीय यूथ रिकॉर्ड 1:52.15 सेकेंड के साथ भारत के लिए रजत पदक जीता है. वहीं, हजारीबाग के अफरोज अहमद (ऊंची कूद) में सराहनीय प्रदर्शन रहा. साकेत को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, जेएए के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडेय, जिला एथलेटिक्स के सचिव प्रभाकर वर्मा, एथलेटिक्स के प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

