रांची. सनराइजर्स अरगोड़ा ने हरमू मैदान में खेले जा रहे अरगोड़ा प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. बुधवार को खेले गये फाइनल में सनराइजर्स ने अरगोड़ा चैलेंजर्स को सुपर ओवर में हराया. अरगोड़ा क्रिकेट क्लब और द आइकन मॉल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लीग के फाइनल में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 123 रन बनाये. जवाब में चैलेंजर्स ने भी 123 रन बनाये. इसके बाद फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें सनराइजर्स ने जीत दर्ज की. निकंुज (तीन विकेट) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच, जबकि विशु (31 रन) को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि आरडीसीए के सचिव शैलेंद्र कुमार, पूर्व रणजी क्रिकेटर एसपी गौतम, प्रकाश उपाध्याय, प्रणव सोनी, अभिजीत सोनी ने विजेता-उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

