मेसरा.
आरटीसी बीएड कॉलेज बूटी में मेहंदी लगाओ व राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खी बनाओ प्रतियोगिता में बीएड विभाग में प्रथम अर्पित तिरु, द्वितीय रेखा रोज तिर्की, तृतीय अमृता मोनिका जोसेफ व शोषित कुमार ने प्राप्त किया. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि कुमारी, द्वितीय एल्थिया दीक्षा राज व तृतीय प्रिया कुमारी व सीमा कुमारी ने प्राप्त की. डीएलएड पहले वर्ष से मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पूर्णिमा कुमारी, द्वितीय हर्षिका कुमारी, तृतीय समीक्षा व शरमीन रही. द्वितीय वर्ष से मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांता केरकेट्टा, द्वितीय स्मिता तिर्की रेखा बा, तृतीय स्थान संध्या लकड़ा को मिला. राखी प्रतियोगिता में डीएलएड पहले वर्ष से प्रथम स्थान सोलानी कच्छप, द्वितीय आस्था टोपो व तृतीय स्थान अमीषा केरकेट्टा ने प्राप्त किया. द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान विनीता बरला, द्वितीय सुष्मिता मिंज व तृतीय स्थान पूनम कुमारी व स्वीटी किंडो को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

