वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह
प्रतिनिधि, पिपरवारखान महानिदेशालय धनबाद की ओर से बचरा में शनिवार को रांची, कोडरमा व चाइबासा जोन की वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इसमें ग्रुप ए ओपन कॉस्ट माइनिंग के लिए पकरी-बरवाडीह, ग्रुप बी ओसी के लिए डीवीसी ट्यूबड कोल माइन व अंडरग्राउंड माइनिंग के लिए ढोरी खास कोलियरी को ओवरऑल चैंपियन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. सीसीएल की आम्रपाली ओसीपी, गिद्दी ए व चुरी कोलियरी को दूसरा व साउथ इस्ट क्वायरी टाटा स्टील, सीसीएल की सयाल डी ओसीपी व गोविंदपुर प्रोजेक्ट को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. जानकारी के अनुसार स्टैंडर्ड ऑफ वर्किंग के लिए पकरी-बरवाडीह एनटीपीसी विनर व आम्रपाली ओसीपी रनर, एक्सप्लोसिव स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट एंड यूज में नोर्थ तापिन व टाटा स्टील ओसी क्वायरी-एबी, डस्ट स्प्रेशन एंड फायर फाइटिंग लाइटिंग में चट्टी बारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट व बिरसा ओसीपी, माइन सर्वे एंड प्लान साउथ इस्ट क्वायरी टाटा स्टील व ढोरी ओसीपी, प्रोविजन ऑफ सेफ्टी इक्युपमेंट पीपीई एंड ट्रेनिंग मगध ओसीपी व चट्टी बारियातू ओसीपी, स्वच्छता पब्लिक्सीटी प्रोपगंडा एंड आइटी इनिसेटीव आम्रपाली ओसीपी व मगध ओसीपी, पावर सप्लाई टू एक्सावेशन में राजहरा ओसीपी व अशोक ओसीपी, एक्सावेटर-शाॅबेल में साउथ ईस्ट क्वायरी टाटा स्टील, ड्रिल में आम्रपाली व मगध ओसीपी, डंपर में केरांडारी कोल माइन प्रोजेक्ट व एकेके ओसीपी, डोजर में पकरी-बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट व अमलो ढोरी ओसीपी, एक्सावेशन वर्कशॉप में टाटा स्टील ओसीपी क्वायरी-एबी व राजहरा ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट, क्रशर-फीडर ब्रेकर-सीएचपी में साउथ इस्ट टाटा स्टील व पकरी-बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट क्रमश: विनर व रनर रहे.
इसी प्रकार बेस्ट एक्सप्लोसिव मैनेजमेंट के बीएंडके व तापिन नोर्थ, बेस्ट इंवायरमेंटल कॉंप्लियेंस एंड रिक्लेमेशन इफोटर्स में चट्टी बारियातू व अशोक ओसीपी, बेस्ट एचइएमएम फ्लीट मैनेजमेंट में क्वायरी एबी टाटा स्टील व पकरी-बरवाडीह, बेस्ट कांट्रेक्टर वर्कर वेलफेयर में पकरी-बरवाडीह व मगध ओसीपी, बेस्ट रेगुलेटरी सेफ्टी कांप्लाइंस में ढोरी खास यूजी व अशोक ओसीपी क्रमश: विनर व रनर बने. वहीं, बेस्ट आउटसोर्सिंग कांट्रेक्टर के लिए त्रिवेणी पकरी बरवाडीह को प्रथम, जेएमएस चूरी को द्वितीय व एएमपीएल डीवीसी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. खान महानिदेशालय के महानिदेशक व निदेशकों द्वारा संबंधित जीएम व पीओ को पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है