25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी पकरी-बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट को मिला ओवरऑल प्रथम पुरस्कार

खान महानिदेशालय धनबाद की ओर से बचरा में शनिवार को रांची, कोडरमा व चाइबासा जोन की वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ.

वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतिनिधि, पिपरवार

खान महानिदेशालय धनबाद की ओर से बचरा में शनिवार को रांची, कोडरमा व चाइबासा जोन की वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इसमें ग्रुप ए ओपन कॉस्ट माइनिंग के लिए पकरी-बरवाडीह, ग्रुप बी ओसी के लिए डीवीसी ट्यूबड कोल माइन व अंडरग्राउंड माइनिंग के लिए ढोरी खास कोलियरी को ओवरऑल चैंपियन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. सीसीएल की आम्रपाली ओसीपी, गिद्दी ए व चुरी कोलियरी को दूसरा व साउथ इस्ट क्वायरी टाटा स्टील, सीसीएल की सयाल डी ओसीपी व गोविंदपुर प्रोजेक्ट को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. जानकारी के अनुसार स्टैंडर्ड ऑफ वर्किंग के लिए पकरी-बरवाडीह एनटीपीसी विनर व आम्रपाली ओसीपी रनर, एक्सप्लोसिव स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट एंड यूज में नोर्थ तापिन व टाटा स्टील ओसी क्वायरी-एबी, डस्ट स्प्रेशन एंड फायर फाइटिंग लाइटिंग में चट्टी बारियातू कोल माइनिंग प्रोजेक्ट व बिरसा ओसीपी, माइन सर्वे एंड प्लान साउथ इस्ट क्वायरी टाटा स्टील व ढोरी ओसीपी, प्रोविजन ऑफ सेफ्टी इक्युपमेंट पीपीई एंड ट्रेनिंग मगध ओसीपी व चट्टी बारियातू ओसीपी, स्वच्छता पब्लिक्सीटी प्रोपगंडा एंड आइटी इनिसेटीव आम्रपाली ओसीपी व मगध ओसीपी, पावर सप्लाई टू एक्सावेशन में राजहरा ओसीपी व अशोक ओसीपी, एक्सावेटर-शाॅबेल में साउथ ईस्ट क्वायरी टाटा स्टील, ड्रिल में आम्रपाली व मगध ओसीपी, डंपर में केरांडारी कोल माइन प्रोजेक्ट व एकेके ओसीपी, डोजर में पकरी-बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट व अमलो ढोरी ओसीपी, एक्सावेशन वर्कशॉप में टाटा स्टील ओसीपी क्वायरी-एबी व राजहरा ओपन कॉस्ट प्रोजेक्ट, क्रशर-फीडर ब्रेकर-सीएचपी में साउथ इस्ट टाटा स्टील व पकरी-बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट क्रमश: विनर व रनर रहे.

इसी प्रकार बेस्ट एक्सप्लोसिव मैनेजमेंट के बीएंडके व तापिन नोर्थ, बेस्ट इंवायरमेंटल कॉंप्लियेंस एंड रिक्लेमेशन इफोटर्स में चट्टी बारियातू व अशोक ओसीपी, बेस्ट एचइएमएम फ्लीट मैनेजमेंट में क्वायरी एबी टाटा स्टील व पकरी-बरवाडीह, बेस्ट कांट्रेक्टर वर्कर वेलफेयर में पकरी-बरवाडीह व मगध ओसीपी, बेस्ट रेगुलेटरी सेफ्टी कांप्लाइंस में ढोरी खास यूजी व अशोक ओसीपी क्रमश: विनर व रनर बने. वहीं, बेस्ट आउटसोर्सिंग कांट्रेक्टर के लिए त्रिवेणी पकरी बरवाडीह को प्रथम, जेएमएस चूरी को द्वितीय व एएमपीएल डीवीसी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. खान महानिदेशालय के महानिदेशक व निदेशकों द्वारा संबंधित जीएम व पीओ को पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें