रांची (संवाददाता). मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि कांके चौक पर अनिल टाइगर की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस घटना के उदभेदन में लगी हुई है. इंसाफ पसंद लोगों की मदद से पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है और भागने के क्रम में गोली भी मारी है. वह अस्पताल में भर्ती है. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो बंद बुलाया, वह लोकतांत्रिक अधिकार है. इस पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है. अगर अनिल टाइगर की हत्या के तार लोहरदगा की घटना से जुड़ रहे है तो पुलिस उसकी भी जांच करेगी. राज्य में सरकार और पुलिस बेहतर काम कर रही हैं. मामले में एसआइटी का गठन हो गया है. अपराधी जल्द जेल की सलाखों के पीछे जायेंगे. भाजपा के लोग राजनीतिक नाटकबाजी से राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं. वह इस प्रयास में कामयाब नहीं होंगे. अनिल टाइगर के परिवार को न्याय मिलेगा. सीसीटीवी कैमरा क्यों बंद था, के सवाल पर कहा कि उसकी जांच होगी और सुधार होगा. जंगल राज्य की परिभाषा भाजपा दे रही है. वह भाजपा शासित राज्यों में उन्हें नहीं दिखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है