मेसरा.
तीन दिवसीय आनंद कच्छप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गाड़ीगांव के पाहन टोली में किया गया. टूर्नामेंट का उदघाटन पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया. उदघाटन मैच में लाल सागर कोकर व नव झारखंड बहुबाजार ने अपने-अपने मैच जीते. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुजाता कच्छप ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपया नकद, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार व चतुर्थ पुरस्कार 10 हजार नकद व सभी को ट्रॉफी दिये जायेंगे. मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट मीड फिल्डर, राइजिंग प्लेयर को भी पुरस्कृत किया जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर वार्ड सात के पूर्व पार्षद सुजाता कच्छप, आदित्य कच्छप, श्याम गाड़ी, रूपक रुडा, महावीर लोहारा, सुमित बेग, अरुण पाहन, आतिश पाहन, सीमा टैगा, आश्रिता भेंगरा, रीटा कच्छप, सोनी बैग, पूनम देवी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है