बुढ़मू. एनकाउंटर में मारे गये गैंगस्टर अमन साहु का शव लेकर परिजन मेदिनीनगर से बुधवार की रात करीब 11 बजे पैतृक गांव मतवे पहुंचे. शव यहां लाते ही माहौल गमगीन हो गया. सुबह होते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण व परिजन मृतक के घर पहुंचे. करीब आठ बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय मुक्तिधाम ले जाया गया. जहां पिता निरंजन साव ने मुखाग्नि दी. मुक्तिधाम में भी स्थानीय लोग आते रहे. अमन साहु का एनकाउंटर हुआ है या साजिश के तहत हत्या, इस बात की चर्चा प्रखंड क्षेत्र में दिन भर होती रही. अमन साहु 2015 में आखिरी बार मतवे आया था. इसलिए उसके अंतिम दर्शन के लिए लोग दिन भर आते रहे और परिजन को सांत्वना देते रहे.
होटल द रासो के दो कर्मियों पर धोखाधड़ी का केस
रांची. बिरसा चौक स्थित होटल द रासो के दो कर्मचारियों अनूप केवट व मोनिका थापा के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी होटल के एडमिन अंकित कुमार सिंह ने दर्ज करायी है. कहा है कि हमारी आंतरिक जांच में पता चला है कि अनूप केवट व मोनिका थापा ने होटल के मेहमानों से प्राप्त राशि अपने व्यक्तिगत खाता में अवैध रूप से ट्रांसफर कराया है. साथ ही नकद में भी कुछ पैसा उठाया है. वहीं बकाया दिये बिना अनूप ने होटल आना भी बंद कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है