डकरा. एनके एरिया असैनिक विभाग के संवेदकों की बैठक डकरा दुर्गा मंडप परिसर में सोमवार को जनेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभाग के कार्यप्रणाली को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बड़ी संख्या में शामिल हुए ठेकेदारों ने एक स्वर से खरमास बाद कमेटी गठित कर समन्वय स्थापित कर काम करने को लेकर अपनी सहमति जतायी. कहा कि एक तरफ कंपनी बड़े-बड़े काम निकालने लगी और दूसरी तरफ शिड्यूल्ड रेट से कम जाकर टेंडर डालने की होड़ में लगभग सभी ठेकेदारों ने अपनी पूंजी तक खत्म कर दी है और हर कोई परेशान है. काम में ऊंच-नीच होने पर विभागीय तलवार लटकी रहती है, जिसके कारण विभागीय अधिकारियों के साथ आये दिन विवाद रहता है. इसलिए समन्वय समिति बनाया जाना समय की मांग है. संचालन नरेश यादव किया. बैठक में नसीब चौहान, विकाश दुबे, राहुल सिंह, देवेंद्र सिंह, रितेश सिंह, अनिल सिंह, कृष्णा यादव, आशिक अंसारी, तैयब अंसारी, गुड्डू सिंह, विकास सिंह, प्रदीप महतो, नरेश महतो, नागेंद्र महतो, राकेश रंजन सिंह, टिकू सिंह, संजय राम, सोनू सिंह, विशु गंझू, नवीन कुमार, कमलेश चौहान, प्रवीण चौहान, वीरेंद्र यादव, योगेश प्रसाद, प्रवेश, सिद्धि शरण सिंह, अदनान खान, अजीत कुमार, राजकुमार, अशोक कुमार, कमला सिंह, तालिब, राजेंद्र, रविंद्र, भोला, शंकर यादव, महेश यादव, महेश गिरि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

