22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : दहेज को लेकर बेटी की हत्या करने का आरोप, सास-ससुर गिरफ्तार, दामाद फरार

पंडरा स्थित एसबीआइ शाखा में कार्यरत है मृतका का पति

वरीय संवाददाता, रांची. दहेज को लेकर महिला स्वपना कुमारी की हत्या किये जाने को लेकर डोरंडा पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ससुर का नाम राजेंद्र मंडल और सास अनिता देवी है. वहीं घटना के बाद से पति फरार है. मामले में मामले में बिहार के वैशाली जिला अंतर्गत जंदाहा (वर्तमान में सेक्टर-12, बोकारो) की निवासी रेणुका देवी ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने दामाद सतीश चंद्रा, ससुर राजेंद्र मंडल, सास अनिता देवी, ननद संगीता उर्फ बबली और देवर मनीष चंद्रा को नामजद आरोपी बनाया है. सभी सेक्टर-12, बोकारो के निवासी हैं. प्राथमिकी में रेणुका देवी ने कहा है कि 22 नवंबर 2019 को बेटी स्वप्ना कुमारी का लव कम अरेंज मैरेज बोकारो में हुआ था. उस समय 15 लाख नकद और तीन लाख रुपये का फर्नीचर, एक लाख का रसोईघर का सामान और छह लाख रुपये के जेवरात शादी में दिये थे. दामाद एसबीआइ के लोन डिपार्टमेंट में कार्य करता है. शादी के कुछ दिन बाद दहेज को लेकर दामाद द्वारा बेटी के साथ मारपीट किया जाने लगा. इसकी जानकारी बेटी ने दी थी. 26 मई 2025 को मेरी बेटी के साथ रात एक बजे दामाद सतीश चंद्रा, ससुर राजेंद्र मंडल और देवर मनीश चंद्रा ने मारपीट की थी. इस संबंध में बेटी ने डोरंडा थाना में आवेदन दिया था. इस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 27 मई की शाम मेरी बेटी ने फोन पर सूचना दी कि उसके पति सतीश चंद्रा ने मारपीट की है. इसके बाद बेटा ने डोरंडा थाना से संपर्क किया. उधर, बेटी के मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं होने लगा. इसके बाद डोरंडा थाना की पुलिस बेटी के निवास स्थान पर पहुंची. इसके बाद बेटी को इलाज के लिए बर्लिन जेनरल अस्पताल अरगोड़ा में भर्ती कराया गया. उधर, सूचना मिलने पर मैं अपने पति के साथ बोकारो से बर्लिन अस्पताल पहुंची. चिकित्सकों से मुलाकात करने पर बताया गया कि इलाज के क्रम में बेटी की मौत हो गयी है. प्राथमिकी में उन्हाेंने दावा किया है कि आरोपियों ने दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करने के साथ मारपीट की और जहर खिलाकर जान से मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel