रांची में गोल इंस्टीट्यूट के सेमिनार में मेडिकल अभ्यर्थियों ने लिया भाग
रांची. गोल इंस्टीट्यूट में सोमवार को ”हाऊ टू क्रेक नीट” विषय पर सेमिनार किया गया. इसमें सैकड़ों मेडिकल अभ्यर्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नीट परीक्षा की तैयारी की जानकारी देना था. परीक्षा में सही रणनीति, समय प्रबंधन और प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति से अवगत कराया गया. संस्थान के संस्थापक और प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने छात्रों को बताया कि नीट परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ सही रणनीति, नियमित अभ्यास और संतुलित मानसिकता बेहद आवश्यक है. विषयों पर अच्छी पकड़ के साथ एनसीआरटी पुस्तकों, मॉक टेस्ट का अभ्यास, समय विभाजन और ठोस नोट्स तैयार करना होगा. वहीं, संजय आनंद और आनंद वत्स ने छात्रों को तैयारी में अनुशासन, आत्म-विश्लेषण और स्मार्ट स्टडी पर जोर दिया. कार्यक्रम में गोल इंस्टीट्यूट से सफल रहे पूर्व छात्र सारिका, हिमांशु, अभिनव आनंद, तलत फातिमा और शहजहान ने अपने अनुभव को साझा किया. इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर शुभम, केपी सिंह, पूनम और प्रेरणा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

