22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सही रणनीति, प्रबंधन और प्रतिस्पर्धा से ही मिलेगी सफलता

गोल इंस्टीट्यूट में सोमवार को 'हाऊ टू क्रेक नीट' विषय पर सेमिनार किया गया. इसमें सैकड़ों मेडिकल अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

रांची में गोल इंस्टीट्यूट के सेमिनार में मेडिकल अभ्यर्थियों ने लिया भाग

रांची. गोल इंस्टीट्यूट में सोमवार को ”हाऊ टू क्रेक नीट” विषय पर सेमिनार किया गया. इसमें सैकड़ों मेडिकल अभ्यर्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नीट परीक्षा की तैयारी की जानकारी देना था. परीक्षा में सही रणनीति, समय प्रबंधन और प्रतिस्पर्धा की प्रवृत्ति से अवगत कराया गया. संस्थान के संस्थापक और प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने छात्रों को बताया कि नीट परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत के साथ-साथ सही रणनीति, नियमित अभ्यास और संतुलित मानसिकता बेहद आवश्यक है. विषयों पर अच्छी पकड़ के साथ एनसीआरटी पुस्तकों, मॉक टेस्ट का अभ्यास, समय विभाजन और ठोस नोट्स तैयार करना होगा. वहीं, संजय आनंद और आनंद वत्स ने छात्रों को तैयारी में अनुशासन, आत्म-विश्लेषण और स्मार्ट स्टडी पर जोर दिया. कार्यक्रम में गोल इंस्टीट्यूट से सफल रहे पूर्व छात्र सारिका, हिमांशु, अभिनव आनंद, तलत फातिमा और शहजहान ने अपने अनुभव को साझा किया. इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर शुभम, केपी सिंह, पूनम और प्रेरणा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Rajiv Pandey
Rajiv Pandey
राजीव पांडेय, चीफ रिपोर्टर, प्रभात खबर रांची. 15 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. प्रभात खबर में हेल्थ से संबंधित कई रिपोर्ट ब्रेक किया है, जिसको देश स्तर पर पहचान मिला.मुझे वर्ष 2023 में लाडली मीडिया से सम्मानित भी किया गया है. रीच संस्था से टीबी, एनसीडी और डायबिटीज पर फेलोशिप भी मिला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel