सिल्ली. सिल्ली कॉलेज में कुड़माली विभाग की ओर से एमए सत्र 2022-24 के विद्यार्थियो के लिए बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह किया गया. प्रभारी प्राचार्य डॉ आनंद कुमार महतो ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल पुरुलिया के सुइसा के नेताजी सुभाष आश्रम महाविद्यालय के कुरमाली प्राध्यापक डॉ पुल्केश्वर महतो शामिल हुए. उन्होंने कुड़माली साहित्य के इतिहास और संस्कृति की व्यापकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में कुड़माली विभागाध्यक्ष सुबोधकांत महतो, डॉ बिपन कुमार महतो, प्रो तिलक महतो, प्रो हरेंद्रनाथ महतो ने संबोधित किया. विद्यार्थियो ने पारंपरिक परिधान में कुरमाली गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया. इस अवसर पर एमए फाइनल परीक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. संचालन अनंत कुमार महतो और धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो नकुल चंद्र महतो ने किया. मौके पर कॉलेज के प्रो अंनत महतो, डॉ मनोज महतो, प्रो हुल्सी कुमारी, प्रो अर्चना कुइरी, प्रो किरीटभूषण महतो, निखिल, कलेश्वर, प्रदीप, मधुसुदन महतो, अश्विनी महतो, राकेश, जयंती, सांतो, सचीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है