रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को जिला के विभिन्न अंचल में दाखिल खारिज के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 3,467 मामले आये, जिसमें 829 स्वीकृत व 466 अस्वीकृत हुए. विभिन्न अंचलों में 10 डिसमिल से कम के बिना आपत्ति (30 दिनों) और आपत्ति के साथ (90 दिनों) के मामलों के निष्पादन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इसके अलावा 90 से 180 दिनों तक और 180 दिनों से अधिक के लंबित मामलों का निष्पादन भी किया गया. शिविर में आवेदकों को करेक्शन स्लिप भी निर्गत किया गया. शिविर में अरगोड़ा में 10 में सात, अनगड़ा में 292 में 62, बड़गाईं में 144 में 24, बेड़ो में 119 में 22, बुंडू में 10 में सात, बुढ़मू में 220 में 32, चान्हो में 207 में 46, हेहल में 33 में 25, इटकी में 92 में 25, कांके में 486 में 57, लापुंग में 22 में 22, मांडर में 328 में 53, नगड़ी में 101 में 46, नामकुम में 514 में 192, ओरमांझी में 307 में 58, राहे में दो में दो, रातू में 474 में 122, शहर अंचल में 63 में 15, सोनाहातू में दो में दो, तमाड़ में 26 में 10 मामले स्वीकृत किये गये. सिल्ली में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है