रांची : प्रोजेक्ट भवन स्थित नगर विकास विभाग के कार्यालय के सभी कमरों में सीसीटीवी लगाने का आदेश विभागीय सचिव ने जारी किया है. इसके चलते विभाग में हड़कंप मच गया है. कई पदाधिकारी पैरवी करा कर अब दूसरे विभाग में स्थानांतरण कराना चाहते हैं. विभागीय सचिव ने सभी कमरों में सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया है.
ताकि वह एक-एक पदाधिकारी और कर्मचारी पर नजर रख सके. 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं, जिसकी मॉनटरिंग विभागीय सचिव के कक्ष से होगी. हालांकि इस कॉरिडोर में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है.
महिला कर्मचारी परेशान
विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के किसी विभाग में अबतक ऐसा नहीं हुआ है कि एक-एक पदाधिकारी के कमरे में सीसीटीवी लगा हो. यह निजता का उल्लंघन है. महिला कर्मचारियों पर भी नजर रखी जायेगी. इसके चलते महिला कर्मचारी परेशान हैं.
हो रही है विरोध की तैयारी
सूत्रों ने बताया कि कर्मचारी व पदाधिकारी अब सीसीटीवी के विरोध में एकजुट हो रहे हैं. सचिवालय कर्मचारी-पदाधिकारी समन्वय समिति द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और गृह सचिव को देने की तैयारी चल रही है. इनका कहना है कि केवल नगर विकास विभाग में ही कैमरे क्यों लगाये जा रहे हैं. पदाधिकारियों को शक की निगाहों से देखना और कैमरे से नजर रखना उनकी निजता पर हमला है.

