10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आगाज

ranchi news : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को 68वें नेशनल स्कूल गेम्स (अंडर-19 एथलेटिक्स) का आगाज हुआ. इसमें देशभर की 36 यूनिट से 736 खिलाड़ी शामिल होंगे.

रांची. मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को 68वें नेशनल स्कूल गेम्स (अंडर-19 एथलेटिक्स) का आगाज हुआ. इसमें देशभर की 36 यूनिट से 736 खिलाड़ी शामिल होंगे. 23 एथलेटिक इवेंट में दमखम दिखायेंगे. उद्घाटन सत्र से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. पहले दिन 1500 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता हुई, जिसमें बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए. वहीं शाम में 110 मीटर हर्डल प्रतियोगिता हुई. अगले चार दिनों तक 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 3000 मी, 100 मी हर्डल, 110 मी हर्डल, 400 मी हर्डल, हाई जंप, लांग जंप, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, 4×100 मी रिले, 4×400 मी रिले, 3000 मी वॉक, 5000 मी वॉक, चार किमी क्रॉस कंट्री और छह किमी क्रॉस कंट्री का आयोजन होगा. आठ जनवरी तक आयोजित अंडर-19 एथलेटिक्स के बाद 11 से 14 जनवरी तक अंडर-14 एथलेटिक्स खेलों का आयोजन होगा. सोमवार, छह जनवरी को सुबह नौ बजे से विभिन्न खेल इवेंट का संचालन होगा.

खेल में मुकाम हासिल करना आसान नहीं होता

मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि खेल में मुकाम हासिल करना आसान नहीं होता. इसमें परिश्रम के साथ पसीना बहाना पड़ता है. 68वां नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25 खेल के प्रति रुचि रखनेवालों के लिए एक विशेष अवसर देता है. स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने का मौका मिलता है, जिसका लाभ उठाना चाहिए. श्री सोरेन ने कहा कि अगले चार दिनों तक विभिन्न एथलेटिक इवेंट खिलाड़ियाें को अपने राज्य के लिए पदक जीतने का अवसर देंगे. खेल में आगे बढ़ने के लिए देश के ओलिंपियन को अपना प्रेरणास्रोत बनायें. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जो प्रयास करते हैं, वे निराश नहीं होते. परिश्रम के बाद मंजिल तक पहुंचने का उत्साह बनाये रखें. सफलता के लिए अपनी दृष्टि आसमान की ओर और पांव जमीन पर टिकाये रखें. खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए सरकार हर तरह के आयोजन कर रही है. इस अवसर पर शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, झारखंड एथलेटिक्स के अध्यक्ष सीडी सिंह, एसके पांडेय, शिवेंद्र दुबे, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीर सेन सोरेंग, एसजीएफआइ के ऑब्जर्वर अशोक कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel