रांची. पिठोरिया के मालशृंग गांव निवासी भीम कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने बिना ओटीपी के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर दो बार में 3.96 लाख रुपये निकाल लिये. निकासी का मैसेज आने के बाद भीम कुमार को ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भीम कुमार के दो बैंक खातों से उक्त निकासी की गयी है. भीम कुमार को आशंका है कि मोबाइल हैक कर उसे कॉल फॉरवर्ड किया गया है. जिस बैंक खाते से अवैध ट्रांजेक्शन किया गया है, वह सिलीगुड़ी स्थित केनरा बैंक शाखा का है. बैंक खाताधारक का नाम आयुष कुमार है. भीम कुमार को बैंक शाखा में जाकर अवैध निकासी के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर उक्त खाताधारक पर कार्रवाई करते हुए पैसे वापस कराने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है