रांची: रविवार को भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली. राजधानी का तापमान लगातार दूसरे दिन भी पांच डिग्री सेसि से नीचे रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेसि नीचे (4.8) रिकार्ड किया.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और कश्मीर की ओर से आने वाली हवाओं का असर झारखंड पर भी है. झारखंड में जनवरी माह के मध्य तक ठंड रहने के आसार हैं. अगले पांच दिनों तक राजधानी का तापमान भी पांच से सात डिग्री सेसि के बीच रहने की उम्मीद है. जनवरी के पहले सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. इस दौरान आकाश साफ रहेगा.
सात साल का सबसे ठंडा दिन था शनिवार : राजधानी में पिछले सात साल का सबसे ठंडा शनिवार को था. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से पांच डिग्री सेसि नीचे था. आम तौर पर दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में राजधानी का तापमान नौ डिग्री सेसि के आसपास होता है.
कांके का तापमान फिर एक के करीब : कांके का न्यूनतम तापमान फिर एक डिग्री सेसि के आसपास रिकार्ड किया गया. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग ने कांके का तापमान 1.1 डिग्री सेसि रिकार्ड किया.
कोहरे के कारण घंटों विलंब से आये विमान
रविवार को दिल्ली में कुहासे के कारण विमान घंटों विलंब से रांची पहुंचे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सहित अन्य नेताओं को लेकर आनेवाला चाटर्ड विमान कम विजिबिलिटी के कारण रद्द कर दिया गया. गो एयरवेज का विमान (दिल्ली-रांची) सुबह 9.10 बजे के बजाये दोपहर 3.30 बजे रांची पहुंचा. इंडिगो का विमान (दिल्ली-रांची) सुबह 9.55 बजे की जगह दोपहर 3.25 बजे रांची पहुंचा. एयर इंडिया का विमान आइसी-809 (मुंबई-दिल्ली-रांची) सुबह 11.45 बजे के बजाये दोपहर 1.50 बजे रांची पहुंचा. विमान गो एयरवेज का विमान (दिल्ली-रांची) जिसके रांची आने का समय शाम 7.30 बजे है रात 8.30 बजे रांची पहुंचा. विमान के विलंब होने से यात्रियों को परेशानी हुई.