Advertisement
झामुमो विधायक दल के नेता चुने गये हेमंत
रांची : झामुमो विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुन लिया गया. शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में आयोजित बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव नलिन सोरेन ने किया था, जिसका एक स्वर में सभी विधायकों ने समर्थन किया. बैठक में असम हिंसा पर चिंता […]
रांची : झामुमो विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुन लिया गया. शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में आयोजित बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव नलिन सोरेन ने किया था, जिसका एक स्वर में सभी विधायकों ने समर्थन किया.
बैठक में असम हिंसा पर चिंता जतायी गयी.असम हिंसा में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक की जानकारी देते हुए पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि झामुमो के सभी 19 विधायक असम हिंसा में मारे गये आदिवासियों के परिजनों के सहायतार्थ अपने एक माह का वेतन देंगे. बैठक में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन समेत नवनिर्वाचित सभी विधायक, पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय व अन्य नेता उपस्थित थे.
बंद का समर्थन : श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी विधायक दल की बैठक में एक स्वर में भाजपा के सीएम चयन का विरोध किया गया है. पार्टी का मानना है कि भाजपा ने मूलवासी को मुख्यमंत्री नहीं बना कर झारखंड की भावना के विपरीत काम किया है. पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है. विभिन्न संगठनों द्वारा 27 दिसंबर को आहूत बंद का पार्टी ने समर्थन करने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement