11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष 2024 में जनवरी से मई तक पांच माह में रांची में हुई 193 घटनाएं

रांची में चोरों का आतंक, राज्य में भी बढ़ी चोरी की घटनाएं

रांची (वरीय संवाददाता). रांची में चोरों का आतंक है. वर्ष 2024 में जनवरी से मई तक पांच माह में घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी की 193 घटनाएं सामने आयी है. यानी हर रोज चोरी की 38 से ज्यादा घटनाएं हुई है. इसमें कई घटनाएं ऐसी हैं, जिसमें लाखों रुपये की ज्वेलरी, रशियन पेंटिंग व कई कीमती सामानों की चोरी हुई है. प्राथमिकता के आधार पर चोरी की घटनाओं के खुलासे में रांची पुलिस की तत्परता नहीं दिखती है. जनवरी से मई तक रांची पुलिस ने सिर्फ 17 मामलों में चार्जशीट किया है और 37 मामलों में अंतिम प्रतिवेदन दिया है. जबकि 139 मामले लंबित हैं. यही वजह है कि रांची में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पॉश इलाकों में भी दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी चोर गुरेज नहीं कर रहे हैं. रांची के अलावा पूरे राज्य में भी चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. पिछले दिनों डीजीपी अजय कुमार सिंह की समीक्षा बैठक में यह बातें सामने आयी थी. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार राज्य में चोरी की वर्ष 2020 में 1564, 2021 में 1730, 2022 में 1920, 2023 में 1940 व 2024 में मई तक 760 घटना घटित हुई. यानी राज्य में चोरी की वर्ष 2024 में जनवरी से मई तक हुई कुल घटनाओं का करीब 25 प्रतिशत घटना सिर्फ रांची में हुई है. ज्वेलरी दुकान से 20 लाख से अधिक की चोरी : केस स्टडी- वन : लालपुर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित सिल्वर कॉलोनी नामक ज्वेलरी दुकान में 20 लाख से अधिक की चोरी चार नवंबर 2023 की रात हुई थी. अपराधी अपने साथ लाखों के कीमती गहने और चांदी की मूर्ति ले गये थे. प्रतिष्ठान में धनतेरस और दीपावली को लेकर बड़ा कलेक्शन मंगाया गया था. चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे और गहनों और चांदी की मूर्ति पर हाथ साफ किया. यह प्रतिष्ठान ऐसी जगह पर है, जहां हमेशा पुलिस की गश्त होती रहती है. आठ महीने बीत जाने के बाद भी अब तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है. दुकान से 5.50 लाख नगद व 26 लाख के मोबाइल फोन ले गये चोर : केस स्टडी- दो : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में 11 मई 2024 को चोरी की घटना अंजाम दिया गया था. चोरों ने गैस कटर से पहले मोबाइल दुकान का ग्रिल और शटर काटा, उसके बाद दुकान से 5.50 लाख रुपये नगद और 26 लाख रुपये के मोबाइल फोन ले गये. इस संबंध में दुकान के संचालक प्रमोद कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. उसके बाद भी अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. गये थे बाहर, घर से पांच लाख नगद व आठ लाख के गहने चोरी : केस स्टडी- तीन : जगन्नाथपुर हटिया सिंह मोड़ रोड नंबर-दो स्थित इशु तिवारी (अहमदाबाद में चाइनीज भाषा सहित अन्य विदेशी भाषा को हिंदी में अनुवादक का काम करने वाले) के घर 12 मई 2024 की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इससे पहले अपराधी घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और आलमारी में रखे पांच लाख नगद व आठ लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली. इशु तिवारी अपने परिवार के साथ शादी में बिहार के गया जिला गये हुए थे. इस मामले का भी खुलासा नहीं हो सका है. घर में की तोड़फोड़, पेंटिंग व सेनेटरी का सामान की चोरी : केस स्टडी- चार : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया के पीठिया टोली में रहनेवाले भारतीय नौसेना के अधिकारी अर्जुन साहू व उनके भाई रंजीत साहू के घर में 15 मई की रात चोरों ने तोड़फोड़ और चोरी की. चोर 30 हजार की रशियन पेंटिंग व 60 हजार रुपये के सेनेटरी का सामान चोरी कर ले गये. इस संबंध में रंजीत साहू ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन इस मामले का भी खुलासा नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel