13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल की सेवा सुन लो देवा, हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े…..

फोटो—राज कौशिकलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकाली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड के तत्वावधान में शनिवार को 1001 महिलाओं ने सामूहिक रूप से महा आरती की. पीली साड़ी पहनीं महिलाएं मंगल की सेवा सुन लो देवा, हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े…गाकर महाआरती की. महिलाओं के हाथों में रंग-बिरंगी आरती की थाली थी. अलग-अलग रंगों की दीया प्रज्ज्वलित […]

फोटो—राज कौशिकलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकाली पूजा स्वागत समिति हरमू रोड के तत्वावधान में शनिवार को 1001 महिलाओं ने सामूहिक रूप से महा आरती की. पीली साड़ी पहनीं महिलाएं मंगल की सेवा सुन लो देवा, हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े…गाकर महाआरती की. महिलाओं के हाथों में रंग-बिरंगी आरती की थाली थी. अलग-अलग रंगों की दीया प्रज्ज्वलित हो रही थी, जो देखने लायक थी. आरती के साथ बेटी बचाओ का संकल्प लिया गया. आरती के बाद महिलाओं के बीच सुहाग पोटली दी गयी. प्रसाद बांटा गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक, हरिनारायण सिंह, रजत गुप्ता, उदय वर्मा और किशोर साहु आदि मौजूद थे. संरक्षक दीपक प्रकाश ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज को स्वस्थ बनाना है. इसके लिए नये थीम के साथ हम हर साल कुछ अलग करने का प्रयास करते है. अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बेटी बचाने के लिए मनमोहक कविता का पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन रवींद्र वर्मा ने किया. आंदोलन में मैं भी शामिल: सुबोधकांतसुबोधकांत सहाय ने कहा कि स्वागत समिति धार्मिक कार्य के साथ सामाजिक कार्य में लगा हुआ है. बेटी बचाओ आंदोलन एक पुनित कार्य है. मेरी भी बेटी है. मुझे भी इस आंदोलन में शामिल किया जाये. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा. जगदंबा घर में दीयरा बार अइली हे….महाआरती से पूर्व भजन गायिका रीमा वर्मा ने अपने भजनों से लोगों को मन मोहा. रीमा ने जगदंबा घर में दीयरा बार अइली हे…. केलवा के पतई प भोगवा लगावा हो….आदि भजन पेश किये. बच्ची बचाने का संकल्प ओ रे चिरइया, नन्ही सी चिडि़या अंगना में फिर आ जा रे.. भजन से कराया. थम सा गया था हरमू रोडमहाआरती के समय किशोरगंज स्थित हरमू रोड करीब आधा घंटा थम सा गया. आने जाने वाले लोग महाआरती में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखे. वाहनों को खड़ा कर लोग महाआरती में शामिल हुए. आरती को देखने के लिए लोग आसपास की छतों पर जाकर आनंद ले रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें