रांची. डाक विभाग की ओर से आइआइएम परिसर में सोमवार को राज्य का पहला जेन-जी पोस्ट ऑफिस (पोस्ट कैफे) का उदघाटन हुआ. उदघाटन झारखंड डाक परिमंडल निदेशक राम विलास चौधरी, आइएमएम के ओम प्रकाश सिंघानिया और आइआइएम के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव ने किया. इस जेन-जी पोस्ट ऑफिस का पिन कोड 834017 किया गया है. यह पोस्ट ऑफिस केवल एक पारंपरिक डाकघर नहीं, बल्कि एक पोस्ट कैफे और अनुभव केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. इसका आधुनिक व युवा-अनुकूल इंटीरियर, क्रिएटिव वॉल आर्ट, डिजिटल डिस्प्ले और कैफे-स्टाइल बैठने की व्यवस्था युवाओं को संवाद, नवाचार और रचनात्मकता के लिए प्रेरित करेगी. इस पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल सेवाएं, फिलैटली, डाक बचत योजनाएं, बीमा सेवाएं, ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स जैसी सभी प्रमुख डाक सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. जेन जी को ध्यान में रखते हुए डिजिटल भुगतान, क्यूआर-कोड आधारित सेवाएं, ऑनलाइन ट्रैकिंग और इंटरैक्टिव सूचना प्रणाली को विशेष रूप से शामिल किया गया है. मुख्य अतिथियों ने कहा कि यह पहल डाक विभाग को युवाओं के और अधिक निकट लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. डाक विभाग की नये भारत के लिए नयी डाक की सोच को साकार करेगा. इस अवसर पर डाक विभाग की ओर से वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ डाकपाल दिवाकर कुमार, संजय मिंज, अमर वर्मा, पूजा पांडेय, सिकंदर, संदीप कुमार महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

